Payal Rohatgi and Sangram Singh: एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) रिलयलिटी शो 'लॉक अप (Lock Upp)' में एक मजबूत दावेदार के तौर पर बनी हुई हैं और बेहतरीन ढंग से खेल रही हैं. वहीं, उनके पार्टनर अर्जुनपुरस्कार विजेता रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने ट्विटर पर पायल के साथ शादी की घोषणा भी कर दी. जी हां, होली से एक दिन पहले ट्विटर पर शादी की अनाउंसमेंट करके संग्राम सिंह ने ये बता दिया कि बस! अब कुछ ही महीनों में ये दोनों पति-पत्नी के अनोखे रिश्ते में बंध जाएंगे. (फोटो साभारः Instagarm @sangramsingh_wrestler)
ट्विटर पर संग्राम सिंह ने कहा, 'पायल एक बहुत ही अच्छी लड़की हैं. हम दोनों एक जैसे हैं, हर कपल की सोच और उनका रहन-सहन एक जैसा होना चाहिए. हमने मार्च में शादी की योजना बनाई थी, लेकिन दोनों काम की प्रतिबद्धताओं के कारण जुलाई में मेरे जन्मदिन के करीब शादी करेंगे. भगवान सब का भला करे.' (फोटो साभारः Instagarm @sangramsingh_wrestler)
हालांकि इस रिएलिटी शो को देखने में कोई नहीं कह सकता कि दोनों एक-दूसरे में इंटरेस्टेड हैं. पायल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इससे पहले भी पायल संग्राम से मिल चुकी थीं. उन्होंने कहा था कि एक बार की बात है वो दिल्ली से आगरा जा रही थीं. हाइवे पर उनकी कार खराब हो गई. संग्राम ने कार रोकी और उनकी मदद की थी. (फोटो साभारः Instagarm @sangramsingh_wrestler)
Ghaziabad News: बसंत मेला में पहाड़ी व्यंजनों और टोपी ने जीता लोगों का दिल, पहाड़ी गानों पर जमकर लगाए ठुमके
BSNL का तगड़ा प्लान! काफी कम कीमत में मिलेगा 1095GB डेटा, साल भर के लिए फ्री कॉलिंग
पांच भारतीय बैटर जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट की पहली पारी में दिखाए थे तारे, धोनी ने सचिन को किया पीछे!
IPL: 5 बल्लेबाज जिन्होंने बिना चौका लगाए जड़ा अर्द्धशतक, खास लिस्ट में संजू सैमसन का नाम 2 बार शामिल