संजना सांघी (Sanjana Sanghi) को इस खास मौके पर कई बर्थडे विशेज मिलीं. उनके फैंस, फ्रेंड्स और परिजनों से उन्हें बर्थडे विशेज मिलीं, जिसके जवाब में उन्होंने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. उन्होंने कहा कि वह लाइफ को शांति से जीना चाहती हैं.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने हाल ही में अपना 25वां जन्मदिन मालदीव्स में अपने दोस्तों के साथ खास अंदाज में मनाया.
संजना सांघी (Sanjana Sanghi) को इस खास मौके पर कई बर्थडे विशेज मिलीं. उनके फैंस, फ्रेंड्स और परिजनों से उन्हें बर्थडे विशेज मिलीं, जिसके जवाब में उन्होंने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है.
बिकिनी पहने पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट करते हुए उन्होंने कुछ तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह उम्मीद है 25वें साल में एंटर करने को लेकर, लिमिटलेस, पीसफुल और शांति से जीना चाहती हूं.
संजना ने कहा, 'आप सभी को शुक्रिया, तहे दिल से. आपका प्यार, दुआएं और आशीर्वाद मेरे लिए बहुत मायने रखता है. यहां मौजूद सूरज और मिट्टी की तरह ही आप सभी का प्यार गरमाहट से भरा है'.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मुझमें आग भरने और आगे ज्यादा मेहनत करने को लेकर मोटिवेट करने के लिए भी शुक्रिया. मैं स्टोरीज बताऊंगी और आप सभी का मनोरंजन भी करूंगी. मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है'.
मेरे लिए हमेशा से ही बर्थडेज काफी स्पेशल रहे हैं. बर्थडे के दिन को मैं प्यार, दोस्ती और लाइफ सभी को एन्जॉय करती हूं और मेरे लिए हमेशा से यह रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि पहली बार मैंने तय किया था बर्थडे को जूम आउट करने का. बाहर आई हूं, अपने गोल्स को रीसेट और रीपर्पज बनाने के लिए.आखिर में संजना ने कहा कि अब मैं वापस इस समंदर में डुबकी लगाने वाली हूं, मैं शुक्रगुजार हूं आप सभी के लिए.
बॉलीवुड में मुख्य नायिका के रूप में अपनी शुरुआत करने से पहले, संजना सांघी ने अपने काम से लोगों को इंप्रेस किया.
एक्ट्रेस बाल कलाकार के रूप में, उन्होंने इम्तियाज अली की 2011 की फिल्म 'रॉकस्टार' में नरगिस फाखरी की बहन की भूमिका निभाई थी, और फिर 'हिंदी मीडियम', 'फुकरे रिटर्न्स' और 'बार बार देखो' में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुकी हैं.
रोहित शर्मा के बाद कौन होगा अगला कप्तान? 4 रेस में पर 3 टीम से बाहर, एक खुद ही नहीं खेलना चाहता
डॉक्टरी छोड़ 4 महीने में बनी IAS, यूट्यूब से की पढ़ाई... साइबर क्राइम के लिए बदनाम जमताड़ा की बेटी की कहानी
पर्दे पर प्यार की दुहाई, लेकिन असल में चंद महीनों में टूट गई शादी, इन 5 एक्ट्रेस की जिंदगी में मोहब्बत ही बन गई थी मुसीबत!