सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. 23 साल की सारा की पहली पोस्ट 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आई.
हालांकि उन्होंने अभी तक कुछ और पोस्ट नहीं किया है, लेकिन उनके फॉलोअर्स की संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.
वैसे उम्मीद यही है कि सारा अली खान अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन के लिए इस इंस्टाग्राम प्रोफाइल का इस्तेमाल करेंगी. इसके अलावा इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी और भी कई तस्वीरें देखने को मिल सकती हैं.
अभी की बात करें, तो सारा अली खान को फॉलो करने वालों में आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा शामिल हैं.
इसके अलावा सारा के नाम के कई फैन पेज भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. वहीं से सारा की कई बेहतरीन तस्वीरें सामने आती रहती हैं.
बता दें कि केदारनाथ में जहां सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आने वाली हैं. वहीं उनकी दूसरी फिल्म है रोहित सेट्टी की सिंबा. इस फिल्म में उनके साथ नजर आएंगे रणवीर सिंह.