Home / Photo Gallery / entertainment /sara ali khan performance in iifa awards 2022 see photos rk

सारा अली खान ने IIFA 2020 में लगाया देसी ग्लैमर का तड़का, शरारा ड्रेस में दिखा एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने आईफा अवॉर्ड्स 2022 (IIFA Awards 2022) में देसी ग्लैमर का तड़का लगाया. उन्होंने इवेंट के दौरान अपने देसी लुक से लोगों का दिल जीत लिया. उनकी उन्होंने खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. वहीं, आईफा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कई तस्वीरें शेयर की हैं.

01

आईफा 2022 का आयोजन सुबह अबुधाबी में धूमधाम से हुआ. बॉलीवुड हस्तियों में इवेंट में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दी लेकिन सारा अली खान ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत लिया. आईफा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सारा की परफॉर्में के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, सारा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना आईफा लुक फ्लॉन्ट किया है. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95/iifa)

02

सारा अली खान ने अलग-अलग आउटफिट में आईफा के स्टेज पर अलग-अलग गानों पर परफॉर्म किया. उनकी डांसिंग मूव्स ने लोगों के दिल जीत लिए. (फोटो साभारः Instagram @iifa)

03

सारा अली खान ने अपनी पिछली फिल्म 'अतरंगी रे' के पॉपुलर सॉन्ग 'चका चक' पर भी डांस मूव्स दिखाए. (फोटो साभारः Instagram @iifa)

04

आईफा ने सारा अली खान की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,"आईफा अवॉर्ड्स 2022 में सारा अली खान की परफॉर्मेंस देखकर कह सकते हैं,'हाय चका चक है तू.'" (फोटो साभारः Instagram @iifa)

05

वहीं, सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan9)

06

सारा अली खान डिजाइनर फराज मनन के आइवरी शरारा सेट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. यह तस्वीरें अबुधाबी में हुए आईफा अवॉर्ड्स के दौरान की है. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan9)

07

सारा अली खान को एक छोटे कुर्ते में देखा जा सकता है जिसमें एक राउंड नेकलाइन, फिट और फ्लेयर्ड सिल्हूट, लंबी आस्तीन, स्कैलप्ड बॉर्डर और बारीक कढ़ाई है. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan9)

08

सारा अली खान ने इस कुर्ते को मैचिंग शरारा पैंट के साथ पेयर किया है. उन्होंने बहुत ही कम ज्वैलरी कैर की है. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan9)

09

सारा अली खान ने इस कुर्ते को मैचिंग शरारा पैंट के साथ पेयर किया है. उन्होंने बहुत ही कम ज्वैलरी कैर की है. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan9)

  • 09

    सारा अली खान ने IIFA 2020 में लगाया देसी ग्लैमर का तड़का, शरारा ड्रेस में दिखा एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज

    आईफा 2022 का आयोजन सुबह अबुधाबी में धूमधाम से हुआ. बॉलीवुड हस्तियों में इवेंट में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दी लेकिन सारा अली खान ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत लिया. आईफा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सारा की परफॉर्में के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, सारा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना आईफा लुक फ्लॉन्ट किया है. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95/iifa)

    MORE
    GALLERIES