राज कौशल की निधन की खबर सबसे पहले सेलीब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर आज सुबह दी थी. उन्होंने राज कौशल के परिवार की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हम सभी एकदम सदमे में हैं कि मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह निधन हो गया है.' (फोटो साभार: विरल भयानी)
बता दें, रविवार को ही मंदिरा और राज ने अपने करीबी दोस्तों के साथ एक पार्टी की थी, जिसमें नेहा धूपिया, अंगद बेदी, सागरिका घाटगे, जहीर खान, आशीष चौधरी और उनकी पत्नी शामिल थे. राज के इस आकस्मिक निधन के बाद मंदिरा और राज के करीबी दोस्त आशीष चौधरी सबसे पहले उनसे मिलने पहुंचे थे. (फोटो साभार: विरल भयानी)
मंदिरा बेदी और राज कौशल ने 14 फरवरी 1999 में शादी की थी. मंदिरा और राज कौशल की पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर हुई थी. मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे. यहीं से दोनों ने एक दूसरे को देखा और उनके प्यार की शुरुआत हुई थी. (फोटो साभार: विरल भयानी)
विहान समत संग पूल में मस्ती करते दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, मिनटों में तस्वीरें हुई वायरल
Malavika Mohanan की एक्टिंग को शख्स ने बताया जीरो, कहा- 'लोग बस फोटोशूट देखने आते हैं', मिला मुंहतोड़ जवाब
बिहारी छोरे से हुआ ऐसा इश्क कि शादी रचाने फिलीपींस से गोपालगंज आ पहुंची विदेशी दुल्हनिया
हीरा सिंह का अंतिम सफरः शिमला में HRTC बस की खिड़की से नीचे गिरा बुजुर्ग, मौत