नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) बुधवार को 58 साल के हो गए. उनका जन्म 24 फरवरी, साल 1963 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की एक अलग ही पहचान है. वह एक ऐसे फिल्म निर्देशक हैं, जिनके साथ हर कलाकार की एक बार काम करने इच्छा जरूर होती है. वहीं बुधवार को संजय लीला के घर पर बर्थडे पार्टी रखी गई थी, जिस पार्टी में आलिया भट्ट भी शामिल हुई थीं. (फोटो साभारः viral bhayani)
बता दें, संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट पहली बार साथ काम कर रहे हैं. (फोटो साभारः viral bhayani)
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. (फोटो साभारः viral bhayani)
वहीं, संजय लीला के बर्थडे पार्टी में आलिया अपने एक हाथ उठाकर बिलकुल फिल्म में अपने किरदार गंगूबाई के स्लाइल में फोटो खिचवाती नजर आईं. (फोटो साभारः viral bhayani)
संजय लीला के बर्थडे पर ही फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज डेट की घोषणा की गई. यह फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होने वाली है. (फोटो साभारः viral bhayani)
साथ ही आज गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर भी रिलीज किया गया, जिसमें आलिया का काफी दमदार अवतार देखने को मिला. (फोटो साभारः viral bhayani)
निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाडी मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई काठियावाडी पर आधारित है, जो पहले एक सेक्स वर्कर थी और बाद में अंडरवर्ल्ड डॉन बन गई. (फोटो साभारः viral bhayani)
ये फिल्म लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है. (फोटो साभारः viral bhayani)
इससे पहले नहीं देखा होगा अंकिता लोखंडे का ये अवतार, फैंस बोले- 'Adorable'
फायर बॉल Shwetha Basu की PHOTOS वायरल, दिखाया ग्लैमरस अवतार, देखिए शानदार तस्वीरें
पहली बार कैमरे में कैद हुईं महिमा चौधरी की बेटी अरियाना, तस्वीरें देख फैंस बोले- 'OMG कार्बन कॉपी'
आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए रश्मि देसाई की ये 8 बोल्ड PHOTOS