Best Bollywood Feel Good Movies on OTT: अगर आप घर बैठे बोर हो रहे हैं और अच्छा महसूस करना चाहते हैं तो फिल्मों से बेहतर क्या होगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बॉलीवुड फील गुड मूवीज हैं, जिन्हें आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे देख सकते हैं. तो बिना देर किए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आलिया भट्ट की 'डियर जिन्दगी' से लेकर 'दिल चाहता है' तक.
मुंबईः हिंदी सिनेमा में ऐसी बहुत सी फिल्में हैं, जिन्हें देखते ही दिल खुश हो जाता है, अच्छा महसूस होता है. तो अगर आप भी बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं, या आपका मूड खराब है तो फील गुड करने के लिए ये जबरदस्त बॉलीवुड फिल्में देख सकते हैं. खास बात तो ये है कि इन्हें देखने के लिए आपको कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा, घर बैठे-बैठे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं. फिर चाहे वो शाहरुख खान की 'डियर जिंदगी' (Shah Rukh Khan Dear Zindagi) हो या आमिर खान (Aamir Khan) की 'दिल चाहता है'. जब दिल चाहे आप ये फिल्में अपनी डिवाइस पर एंजॉय कर सकते हैं. चलिए आपको कुछ और ऐसी ही फील गुड फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो ओटीटी पर उपबल्ध हैं.
डियर जिंदगीः शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर यह शानदार फिल्म आप 'नेटफ्लिक्स' पर देख सकते हैं. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था और आइएमडीबी ने भी इसे 7.4 की रेटिंग दी है.
हेरा फेरीः अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर 'हेरा फेरी' की खासियत है कि आज भी इसे देखने वालों की कमी नहीं है. यह आज भी दर्शकों को उतना ही हंसाती है, जितना की रिलीज के टाइम हंसाया था. आप इस फिल्म को वूट पर देख सकते हैं.
जाने तू या जाने नाः अच्छा महसूस करने के लिए जेनेलिया डीसूजा और इमरान खान स्टारर 'जाने तू या जाने ना' बेहतरीन ऑप्शन है. इस फिल्म का लुत्फ आप नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं.
दिल चाहता हैः आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म को भला कोई कैसे भूल सकता है. यह जबरदस्त फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है.
क्वीनः कंगना रनौत स्टारर सुपरहिट फिल्म 'क्वीन' देखकर आपको फील गुड ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
जब वी मेटः शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म जबरदस्त डायलॉग्स और शानदार सीन से भरी है. इस फिल्म को देखना है तो आपको ये नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.
'जरा हटके जरा बचके' में विक्की संग क्यों नजर नहीं आई कैटरीना? डायरेक्टर का खुलासा, बोले-'वो फैमिली की बहू..'
एक जैसा चेहरा और उतनी ही खूबसूरती, 5 बॉलीवुड हीरोइन्स की बहनों को देख खा जाएंगे धोखा, 2 तो फिल्मों करती हैं काम
Adipurush: पंचवटी के कालाराम मंदिर पहुंची कृति सैनन, सीता गुफा में की आरती, लिया माता सीता का आशीर्वाद