शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) बी-टाउन में अपने फैशन से वह हमेशा लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. हसीना की स्टाइलिश तस्वीरें फैन्स को खूब पसंद आती हैं। यही कारण है कि बेहद कम उम्र में सुहाना ने इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने में सक्सेस रही हैं. अकटलों की मानें तो सुहाना खान (Suhana) जहां जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी. हालांकि उनके डेब्यू से एक बार फिर से इस स्टार किड का एक बेहद ग्लैमरस लुक सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी. जी हां! 21 साल की सुहाना ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) द्वारा डिजाइन की गई चिकनकारी लहंगा में फोटोशूट करवाया है. फोटो साभार @manishmalhotra05/instagram.
सुहाना की इस फोटो में सबसे अट्रैक्टिव उनका स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज है, जिस पर सीक्वेंस का काम नजर आ रहा था। क्रॉप ब्लाउज में यू नेकलाइन के साथ उसे बैकलेस रखा गया था। वहीं पतली स्ट्रैप्स पर बीड्स का काम दिखाई दे रहा था। फोटो में सुहाना साइड कर्व्स और टोन्ड टमी शो होती दिख रही हैं। फोटो साभार @manishmalhotra05/instagram.
IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो ने लगातार 4 पारियों में 50 से अधिक रन बनाए, स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का
PICS: ट्रांसपेरेंट्स साड़ी में बवाल दिखीं 'Pushpa' की विलन दक्षयानी, एक्ट्रेस की खूबसूरती ने जीता फैंस का दिल
जुलाई 2022: पहले सप्ताह में मुंडन के 3 मुहूर्त, देखें विवाह, खरीदारी का शुभ समय
Kishor Das Death: 30 साल के अभिनेता किशोर दास की कैंसर से मौत, Asianet Icon Award से हुए थे सम्मानित; जानिए