Bollywood Superstars First Salary: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan First Salary) से लेकर सलमान खान तक आज करोड़ों में कमाई करने वाले इन सितारों के लिए ये सफर इतना भी आसान नहीं था. इन सुपरस्टार्स की पहली कमाई भी कुछ रुपयों या हजार में थी. यानी बेशुमार संपत्ति के मालिक ये बॉलीवुड स्टार्स कभी रुपये-हजार कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते थे. इनमें किस-किस स्टार का नाम शामिल है, आईये आपको बताते हैं.
मुंबईः बॉलीवुड सितारे और इनकी आलीशान जिंदगी, अक्सर चर्चा में रहती है. करोड़ों के बंगले, महंगी-महंगी कार और डिजाइनर कपड़े-जूते और बैग लेकर चलने वाले इन सितारों को देखकर हर किसी के मन में इनके जैसी जिंदगी जीने की ख्वाहिश जाग उठती है. इन सितारों के पास लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए जो भी जरूरी चीजें होती हैं, सब उपलब्ध होती हैं. लेकिन, आज करोड़ों में खेलने वाले इन सितारों के लिए ये सफर इतन...
अमिताभ बच्चन- बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के पास आज किसी चीज की कमी नहीं है. बंगले, कार से लेकर डिजाइनर कपड़े तक, आज बिग बी करोड़ों में खेलते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी पहली सैलरी 500 रुपये थी. (फोटो साभार: amitabhbachchan/Instagram)
शाहरुख खान- बॉलीवुड के बादशाह, जो आज लाखों दिलों की धड़कन हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक, कभी इनके लिए भी सफर काफी मुश्किलों भरा था. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख की पहली सैलरी 50 रुपये थी. जी हां, आज करोड़ों में फीस लेने वाले शाहरुख ने कभी 50 रुपये के लिए भी काम किया था. (फोटो साभारः Twitter)
अक्षय कुमार- बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, लेकिन पहली सैलरी की बात करें तो उन्हें पहली फीस के तौर पर 1200 रुपये मिले थे. (फोटो साभारः Instagram @akshaykumar)
सलमान खान- दबंग सलमान खान आज एक फिल्म के करोड़ों चार्ज करते हैं, लेकिन भाईजान की पहली सैलरी शाहरुख खान की सैलरी से सिर्फ 7 रुपये ज्यादा थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें पहली सैलरी के रूप में 57 रुपये मिले थे.
आमिर खान- मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी एक फिल्म का कम से कम 50 करोड़ चार्ज करते हैं, लेकिन एक्टर को पहली फीस के तौर पर 1 हजार रुपये मिले थे.
प्रियंका चोपड़ा - ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 मं मिस वर्ल्ड का ताज पहना था. आज अभिनेत्री सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. वह पर फिल्म की करोड़ों में फीस लेती हैं, लेकिन उन्हें अपने पहले असाइंमेंट के लिए 5 हजार रुपये मिले थे. (फोटो साभारः Instagram @priyankachopra)
ऋतिक रोशन- बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने उस उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिस उम्र में बच्चे खेलने में व्यस्त होते हैं. उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर अपना करियर शुरू किया और उन्हें अपने काम के लिए पहली सैलरी के रूप में 100 रुपये मिले थे. (फोटो साभारः Instagram @hrithikroshan)
Kajal Aggarwal ने गिनाई हिंदी सिनेमा की खामियां, साउथ इंडस्ट्री को बताया फ्रेंडली, बोलीं, बॉलीवुड में..
दुनिया के 5 ऐसे देश, जहां मौजूद हैं 1 हजार से भी ज्यादा एयरपोर्ट, खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं
रीमा सेन को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली पहचान, शादी के बाद बदली किस्मत, फिल्में छोड़ पति संग कर रही हैं ये काम