नई दिल्ली. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) का नाम बॉलीवुड के मशहूर कपल की लिस्ट में शामिल है. सोशल मीडिया पर आए दिन दोनों की कैमिस्ट्री उनके फैंस को बेहद पसंद आती है. दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं. मीरा राजपूत सुर्खियों में हैं. (फोटो साभारः Instagram @mira.kapoor)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुआ कुछ यूं कि मीरा क्रिसमस मनाने के लिए अपनी मां से मिलने जा रही थी, तभी एयरपोर्ट पर उन्हें सिक्योरिटी वालों ने रोका और उनके बैग को चैक किया. मीरा के बैग में एक कांच का जार मिला. जब उस जार को खोला गया तो उसमें सिक्योरिटी वालों को गोभी शलजम का अचार मिला. (फोटो साभारः Instagram @mira.kapoor)
मीरा ने आगे कहा कि अंत में उन्हें मुझे जाने दिया, लेकिन इसे देखते ही वहां के स्टाफ हंसने लगे और कहा कि जाने दीजिए. मीरा का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीरा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक पैकेट दिख रहा है, जो प्लास्टिक से पैक है और उसके अंदर वही आचार है. (फोटो साभारः Instagram @mira.kapoor)
वैसे तो मीरा एक्टिंग की दुनिया से काफी दूर हैं, लेकिन पॉपुलैरिटी में वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. भले ही वह एक एक्टर की वाइफ हों, मगर उन्होंने अपनी ग्लैमर से अपनी एक अलग पहचान सोशल मीडिया पर बनाई है. मीरा आए दिन अफनी लेटेस्ट तस्वीरें भी इंस्टा पर शेयर करते रहती हैं. (फोटो साभारः Instagram @mira.kapoor)
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?
FD पर ज्यादा ब्याज पाने का आखिरी मौका! बंद होने जा रही दिग्गज बैंकों की ये 2 स्पेशल एफडी स्कीम, सिर्फ 5 दिन बाकी
UPSC इंटरव्यू में टॉपर से भी ज्यादा थे नंबर, इनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा नंबर पाने का रिकॉर्ड
IPL 2023 पर राहुल द्रविड़ की नजर, वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ी उतरेंगे खेलने, 17 नाम लिस्ट में शामिल