Home / Photo Gallery / entertainment /shahrukh khan did kiss on the cheek in front of everyone john abraham blushed read shockin...

शाहरुख खान ने सबके सामने गाल पर किया KISS, शरमा गए जॉन अब्राहम; बोले- 'पहली बार...'

Shahrukh Khan kiss on John Abraham cheek: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान का जादू आखिरकार 4 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर चल ही गया. 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म 'पठान (Pathaan)' ने 5 दिनों के अंदर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया है. वहीं 'पठान' की सफलता पर आज मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां शाहरुख खान ने सबका दिल जीत लिया.

01

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है उनकी फिल्म 'पठान (Pathaan)'. जी हां, अपनी रिलीज के पहले दिन से ही 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर छा गई और 5 दिनों के अंदर इसका ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ को पार कर गया, जो शाहरुख के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सोमवार को शाहरुख ने मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया, ज...

02

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इस इवेंट में 'पठान' की लीड स्टार कास्ट शाहरुख सहित दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी स्टेज पर मौजूद थे, जहां सभी मीडिया से बातचीत करते नजर आए. इसी बीच शाहरुख ने जॉन अब्राहम के गाल पर किस किया. (फोटो साभारः Twitter)

03

इवेंट के दौरान, जॉन जो जिम के किरदार को करने के अपने अनुभव को साझा कर रहे थे, उन्होंने कहा, 'जिम कूल हैं...' तभी पीछे से शाहरुख आकर उन्हें किस करते हैं. शाहरुख ने कहा, 'मैंने कई बार दीपिका को किस किया है और यह जॉन के साथ पहली बार हुआ है और यह अलग था.'

04

इसके बाद जॉन ने कहा, 'इतना प्यार, पहली बार, मुझे लगता है कि मैं शरमा रहा हूं.' जॉन ने शाहरुख के साथ अपना अनुभव भी साझा किया. उन्होंने कहा, 'मुझे पहली बार शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिला. मुझे नहीं लगता कि वह अब एक अभिनेता हैं, वह एक इमोशन हैं.'

05

उन्होंने आगे कहा, 'शाहरुख का 4 साल बाद इस तरह वापस आना अद्भुत है. पहले मुझे ऐसा लगता था कि मैं एक एक्शन हीरो थे, लेकिन मुझे लगता है कि शाहरुख खान आज देश के नंबर 1 एक्शन हीरो हैं. यह लंबे समय तक मेरी सबसे बड़ी हिट होगी.' जॉन को फिल्म में उनके नकारात्मक किरदार के लिए काफी सराहना मिली.

06

इवेंट के दौरान, शाहरुख ने जॉन को फिल्म की रीढ़ बताया और उनके काम की सराहना की. 'पठान' घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, क्योंकि इसने केवल 5 दिनों में दुनियाभर में 542 करोड़ रुपये की कमाई की है.

07

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'पठान', जो 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी, में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं, फिल्म में सलमान खान का टाइगर के रूप में कैमियो करना भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

08

बता दें, फिल्म ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि इसने एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' और यश-अभिनीत 'केजीएफ 2' को पछाड़कर सबसे तेजी से 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करने वाली फिल्म बन गई है. प्रोडक्शन बैनर यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने रविवार को कहा कि इसने चार दिनों में दुनियाभर में 429 करोड़ रुपये की कमाई की.

  • 08

    शाहरुख खान ने सबके सामने गाल पर किया KISS, शरमा गए जॉन अब्राहम; बोले- 'पहली बार...'

    मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है उनकी फिल्म 'पठान (Pathaan)'. जी हां, अपनी रिलीज के पहले दिन से ही 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर छा गई और 5 दिनों के अंदर इसका ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ को पार कर गया, जो शाहरुख के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सोमवार को शाहरुख ने मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें वह बड़े ही कूल नजर आए और इसी दौरान उन्होंने जॉन के गाल पर किस (KISS) किया. (फोटो साभारः Twitter)

    MORE
    GALLERIES