मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को यूं ही बॉलीवुड का 'बादशाह' नहीं कहा जाता. 4 साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'पठान (Pathaan)' से जबरदस्त वापसी करके इसे साबित भी कर दिया है. 15 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की 'पठान' अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छा चुकी है और महज 5 दिनों के अंदर इंडिया और दुनियाभर में लगभग 542 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर चुकी है. (फोटो साभारः Twitter @ANI)
इसी बीच शाहरुख खान मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें 'पठान' की पूरी टीम मौजूद है. इस बीच शाहरुख पहली बार फिल्म 'पठान' की सफलता पर बोलते नजर आए. शाहरुख ने कहा, 'सिनेमा मीडिया सब ने बहुत अच्छे से फिल्म को सपोर्ट किया. आप सबको बहुत धन्यवाद फिल्म 'पठान' का समर्थन करने के लिए हम सभी दर्शकों और मीडिया के बहुत आभारी हैं. इस तथ्य के बावजूद कि कुछ चीजें हो सकती हैं जो फिल्म की खुशहाल रिलीज को रोक सकती थीं.'
वहीं, दीपिका पादुकोण ने कहा, 'ऐसा लग रहा था जैसे कोई त्यौहार है, जब आप ईमानदारी से काम करते हैं तो ये लव मिलता है तो वर्थ लगता है. शूटिंग के दौरान हमने अच्छा समय बिताया. शाहरुख ने कहा था कि ऐसे लोगों के साथ काम करो जिनके साथ आप कम्फर्टेबल हों. जब हमें उन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला जो हमसे प्यार करते हैं, तो इस फिल्म का इरादा शुद्ध आनंद और दर्शकों को एक साथ लाने का था.'
जॉन आगे कहते हैं, 'आदित्य चोपड़ा यहां नहीं हैं, उन्होंने मुझे अच्छे से पोजिशन किया है. मैं सारा श्रेय उन्हें देता हूं. हमें अच्छे से पेश करने की जिम्मेदारी डायरेक्टर की होती है. हमारी टीम में कुछ महत्वपूर्ण लोग हैं. विशाल शेखर ने हमें दो शानदार गाने दिए, जिस तरह से फिल्म को माउंट किया गया, वह वास्तव में महत्वपूर्ण है. आदित्य चोपड़ा सभी प्रशंसा के पात्र हैं. शाहरुख भारत में नंबर 1 एक्शन हीरो हैं. यह लंबे समय में मेरी सबसे बड़ी हिट होगी.'
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा