'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात

First Time Shahrukh Khan Spoke For 'Pathaan': शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर चाई हुई है और लोग लगातार इस फिल्म को लेकर शाहरुख की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. दर्शकों को 'पठान' बेहद पसंद आ रही है. इसी बीच शाहरुख खान ने पहली बार 'पठान' की सफलता पर अपनी बात रखी है.

First Published: