Richest Punjabi Singer's Net Worth: पंजाबी गाने शादी-पार्टियों की जान हैं और उन्हें गाने वाले पंजाबी सिंगर करोड़ों युवाओं की धड़कन हैं. पंजाबी संगीत का जुनून ऐसा है जो लाखों दिलों को छूता है और इस जुनून ने कुछ सिंगर को मशहूर ही नहीं, मालामाल भी खूब बनाया है. युवाओं को पंजाबी बीट पर झूमने पर मजबूर करने वाले उन 6 पंजाबी गायकों के बारे में जानते हैं जो कमाई में भी टॉप पर हैं और आलीशान जिंदगी जीते हैं.
नई दिल्ली: पंजाबी म्यूजिक दुनिया के सबसे पॉपुलर जॉनर में से एक है, जिसका भरपूर फायदा पंजाबी सिंगर्स को मिला है. उन्होंने दर्शकों को क्लासिक गाने दिए हैं और जैजी बी और दिलजीत दोसांझ जैसे नए दौर के सिंगर भी युवाओं की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. आइए, उन पंजाबी गायकों के बारे में जानते हैं जो शौहरत के साथ-साथ दौलत में भी टॉप पर हैं. (फोटो साभार: Instagram@sharrymaan@diljitdosanjh)
शैरी मान इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद सिंगिंग में आए. उन्होंने 2011 में अपना पहला गाना 'यार अनमुल्ले' गाया था, जो रिलीज होते ही छा गया. इनके बाद, उन्होंने 'चंडीगढ़ वालिये', 'क्यूट मुंडा' जैसे कई हिट गाने गाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे 643 करोड़ रुपये से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं जो करीब 78 मिलियन डॉलर के बराबर है. (फोटो साभार: Instagram@sharrymaan)
गुरदास मान का करियर तब शुरू हुआ था, जब एक प्रोड्यूसर ने उन्हें डीडी नेशनल पर गाने 'दिल द मामला है' पर परफॉर्म करने के लिए संपर्क किया. यह उनका बड़ा ब्रेक था. उन्होंने 'वाह नी जवानिये', 'चुगलियां' जैसे एल्बम रिकॉर्ड किए. वे पहले पंजाबी सिंगर हैं जिन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरदास मान के पास लगभग 453 करोड़ रुपये की संपत्ति है. (फोटो...
पंजाब के जालंधर में जन्मे और कनाडा में पले-बढ़े जैजी बी का पहला एल्बम 'गुगियां द जोरा' 1993 में रिलीज हुआ था. वे 'जुगनी', 'फुकरा' 'ग्लासी' जैसे गाने गाकर लोकप्रिय हुए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैजी बी की नेट वर्थ करीब 412 करोड़ रुपये है. (फोटो साभार: Instagram@jazzyb)
यो यो हनी सिंह सबसे मशहूर पंजाबी गायकों में से एक हैं. उनके 2011 के एल्बम 'इंटरनेशनल विलेजर' का गाना 'गबरू' एशिया म्यूजिक चार्ट पर टॉप पर रहा है. उन्हें युवा 'हाई हील्स', 'ब्लू आइज' जैसे गानों के लिए जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे करीब 206 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. (फोटो साभार: Instagram@yoyohoneysingh)
हार्डी संधू शुरू में एक क्रिकेटर थे. वे 2004 की अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. उन्होंने चोट के चलते क्रिकेट छोड़ दिया और सिंगिंग में आ गए. वे 'तितलियां वर्गा', 'जी करदा' और 'सुपरस्टार' जैसे गानों की वजह से पॉपुलर हुए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी नेट वर्थ करीब 21 मिलियन डॉलर है जो 173 करोड़ रुपये से ज्यादा है. (फोटो साभार: Instagram@harrdysandhu)
दिलजीत दोसांझ का पहला एल्बम 'इश्क का उड़ा आड़ा' 2004 में रिलीज हुआ था. उन्होंने 'उड़ता पंजाब' और 'गुड न्यूज' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. खबरों की मानें, तो उनका नेट वर्थ करीब 165 करोड़ रुपये है जो 20 मिलियन डॉलर के बराबर है. (फोटो साभार: Instagram@diljitdosanjh)
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...