वहीं, बतौर डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) की 'कालीचरण' पहली फिल्म थी. वैसे तो शत्रुघ्न सिन्हा और मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है, लेकिन इनसे जुड़ी एक बात से आप जरूर अनजान होंगे. दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने खुद एक बार खुलासा किया था कि शुरुआती दौर में शत्रुघ्न रीना के साथ काम करने को तैयार नहीं थे.
खैर, जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ती रही, वैसे-वैसे दोनों एक दूसरे के पास आते चले गए और फिर इस फिल्म के बाद इनकी लव स्टोरी लगभग 7 सालों तक चलती रही, जबकि शत्रुघ्न सिन्हा की शादी पूनम सिन्हा से न हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय के एक अच्छे दोस्त रहे. उन्होंने कई बार रीना रॉय की मदद की, क्योंकि रीना के लाइफ में रिश्ते तो कई बने लेकिन जिंदगीभर वह प्यार के लिए तरसती रह गईं.
शत्रुघ्न सिन्हा से ब्रेकअप के बाद रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी रचा ली थी, और पाकिस्तान चली गई थीं, जहां दोनों की एक बेटी 'जन्नत' हुई थी. लेकिन जल्द ही दोनों की शादी टूट गई थी और रीना वापस भारत आ गई थीं. रीना की बेटी की कस्टडी मोबसिन के पास थी और वह हर हाल में अपनी बेटी को अपने पास लाना चाहती थीं, ऐसे में समय में शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना की मदद की थी और उन्हें उनकी बेटी की कस्टडी दिलवाई थी.
ये है लग्जरी फील वाली स्मार्टवॉच, लुक के साथ-साथ फीचर्स भी हैं जबरदस्त, कीमत 4 हजार से कम
UPSC Story: रह चुकी हैं मिस दिल्ली, फिर मॉडलिंग छोड़ बनीं IFS, बिना कोचिंग के 10 महीने में पास की UPSC परीक्षा
साउथ ही नहीं हिंदी फिल्मों में मचाया धमाल, खूंखार विलेन बनकर दर्शकों को डराया, ये हैं 5 टॉप फिल्में
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर