Home / Photo Gallery / entertainment /shilpa shetty and raj kundra love story started from dubai gifted flat in burj khalifa and...

राज कुंद्रा के जीवन में उजाले की तरह आईं थी शिल्पा शेट्टी, बुर्ज खलीफा में घर, मंहगी कारें और बेशकीमती गहनों से जीता था दिल

शिल्पा शेट्टी अक्सर टीवी रियालिटी शोज में अपने पति की तारीफ करते नजर आ जाती हैं. साल 1993 में फिल्म 'बाजीगर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली शिल्पा अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी बीते कुछ समय से मीडिया की सुर्खियां बटोरते रहते हैं. दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं हैं. 22 नवंबर 2009 को शिल्पा ने राज कुंद्रा को अपना हमसफर चुना था. इसी दिन दोनों ने सात फेरे लेकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की थी. शिल्पा शेट्टी की यह पहली शादी थी लेकिन राज कुंद्रा की दूसरी. राज कुंद्रा जब शिल्पा शेट्टी से पहली बार मिले थे तभी उन्हें एकतरफा प्यार हो गया था. शिल्पा से मिलने के बाद ही राज ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया और अपने प्यार का इजहार किया.

01

साल था 2005-06 का. शिल्पा अपने परफ्यूम ब्रांड एस-2 (S2) के प्रमोशन के सिलसिले में लंदन में थीं. शिल्पा की मदद करने और बिजनेस को बढ़ाने के सिलसिले में शिल्पा और राज कुंद्रा की लंदन में ही मुलाकात हुई. अपनी मुलाकात के बारे में Pinkvilla’s talk show 'No More Secrets' में शिल्पा बताती हैं कि मैं राज से लंदन में बिजनेस के सिलसिले में मिली थी. इसी समय मैं राज की स्माइल, पर्सनालिटी और व्यक्तित...

02

पहली बार शिल्पा ने किया स्वीकारइसके बाद दोनों डेटिंग करने लगे. करीब 1 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2007 में शिल्पा ने Daily Mail के दिए इंटरव्यू में रिलेशनशिप की बात बता दी. हालांकि शिल्पा ने नाम का खुलासा नहीं किया था. शिल्पा ने इंटरव्यू के दौरान कहा था 'मैं किसी को डेट कर रही हूं, हालांकि मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकती क्योंकि ये थोड़ी जल्दबाजी होगी. मुझे उम्मीद है कि ...

03

मंहगे गिफ्ट्स से जीता शिल्पा का दिल!राज कुंद्रा शादी से पहले शिल्पा को खूब इंप्रेस करने की जुगत में जुटे रहे. इसी दौरान राज ने शिल्पा को कई मंहगे तोहफे भी दिए. Pinkvilla के दिए इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी बताती हैं कि 'राज मुझे मंहगे तोहफे देकर इंप्रेस करने में लगे रहते थे. मैं हमेशा ये सोचती थी कि ये लंदन का अमीर बिजनेसमेन भारत में नहीं रहेगा. राज ने मुझे Versace के तीन एक ही डिजाइन के ...

04

शादी से पहले राज ने शिल्पा को दिया था अल्टीमेटमलंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों 22 नवंबर 2022 को मुंबई में शादी कर ली. इसके बाद 24 नवंबर को मुंबई के Grand Hyatt में रिसेप्शन भी हुआ. इसमें बॉलीवुड सितारों की महफिल सजी. शादी से पहले ही राज ने शिल्पा को अल्टीमेटम दिया था कि या तो शादी कर लो या फिर रिलेशनशिप खत्म कर लो. Bombay Times को दिए इंटरव्यू में शिल्पा बताती हैं कि 'एक पत्...

05

दो बच्चों के पेरेंट्स हैं राज और शिल्पाशादी के करीब 3 साल बाद 21 मई 2012 को शिल्पा और राज कुंद्रा का बेटा विआन राज कुंद्रा पैदा हुआ. इसके बाद दोनों कई बार कोशिश करते रहे लेकिन दूसरा बच्चा होने में काफी दिक्कत आ रही थी. इसी के चलते दोनों ने सेरोगेसी का ऑप्शन चुना और 15 फरबरी 2020 को एक बेटी का जन्म हुआ. बेटी का नाम समीशा शेट्टी कुंद्रा रखा है. दोनों अपने बच्चों के साथ प्यार से जीवन बितात...

06

राज कुंद्रा की थी दूसरी शादीराज कुंद्रा की पहली शादी कविता नाम की महिला से हुई थी. कविता एक ब्रिटिश भारतीय बिजनेसमेन की बेटी थी. दोनों ने साल 2003 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी हुई जिसका नाम डेलिना है. साल 2005 आते-आते दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए और दोनों ने रास्ते अलग करने का फैसला लिया. साल 2006 में राज कुंद्रा और कविता ने तलाक ले लिया. तलाक के समय दोनों की बेटी करीब 3 महीने क...

  • 06

    राज कुंद्रा के जीवन में उजाले की तरह आईं थी शिल्पा शेट्टी, बुर्ज खलीफा में घर, मंहगी कारें और बेशकीमती गहनों से जीता था दिल

    साल था 2005-06 का. शिल्पा अपने परफ्यूम ब्रांड एस-2 (S2) के प्रमोशन के सिलसिले में लंदन में थीं. शिल्पा की मदद करने और बिजनेस को बढ़ाने के सिलसिले में शिल्पा और राज कुंद्रा की लंदन में ही मुलाकात हुई. अपनी मुलाकात के बारे में Pinkvilla’s talk show 'No More Secrets' में शिल्पा बताती हैं कि मैं राज से लंदन में बिजनेस के सिलसिले में मिली थी. इसी समय मैं राज की स्माइल, पर्सनालिटी और व्यक्तित्व से प्रभावित हो गई थी. मीटिंग खत्म होने के बाद मैंने अपने कॉमन दोस्त से उसके बारे में पूछा तो दोस्त ने जवाब दिया कि राज शादीशुदा है. यह सुनकर मेरा दिल दुखी हो गया था. लेकिन मैं उस समय ये नहीं जानती थी कि राज की पत्नी के साथ रिश्ते ठीक नहीं हैं और वे तलाक की प्रक्रिया आगे बढ़ा रहे हैं. करीब 4 महीने बाद राज ने मुझे उनके लंदन बैचलर पैड पर आने के लिए इन्वाइट किया. यहां उन्होंने अपने तलाक के बारे में जानकारी दी. फिल्म फेयर मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा के साथ पहली मुलाकात के बारे में बताते हैं. 'मैंने जब शिल्पा को पहली बार देखा तभी मुझे उससे प्यार हो गया था. मैं जानता था कि मैं उसे लाइफ पार्टनर के तौर पर बेहद प्यार करूंगा. उसके व्यक्तित्व में एक लुभावनापन था, जिसपर मेरा दिल आ गया था. अब शिल्पा एक सुपरवूमन है और मेरे पंखों के नीचे की हवा है. हम दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम हैं.' (फोटो साभार-instagram@theshilpashetty)

    MORE
    GALLERIES