Home / Photo Gallery / entertainment /shoot out at lokhandwala special 26 to black friday border bollywood movies based on true ...

किसी को डरातीं, किसी को रुलातीं, तो किसी को हैरान करती हैं, सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 8 शानदार फिल्में

Bollywood Movies On Real Life Stories: बॉलीवुड में दशकों से सच्ची घटनाओं पर बेहतरीन फिल्में बनती आ रही हैं, जिनमें से कुछ काफी पॉपुलर हुईं, जबकि कुछ दर्शकों के उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं. हालांकि, ऐसी ज्यादा फिल्में हैं जो दर्शकों का दिल छूने में कामयाब रही हैं. यहां हम सच्ची घटनाओं पर आधारित कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.

01

नई दिल्ली: दर्शक उन फिल्मों से ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं, जो उन्हें अपने आस-पास की कहानी मालूम पड़ती हैं. इसलिए, सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्मों को लेकर दर्शकों में उत्सुकता ज्यादा होती है, फिर उसमें कोई बड़ी स्टार कास्ट हो या न हो, उससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. आइए, आपको सच्ची घटनाओं पर बनी कुछ उम्दा फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें से कुछ आपने देखी भी होंगी.

02

स्पेशल 26: इस फिल्म की कहानी ओपेरा हाउस में हुई चोरी से काफी मिलती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक आदमी फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ज्वेलरी के व्यवसायी को करोड़ों का नुकसान पहुंचाता है.

03

शूटआउट एट लोखंडवाला: फिल्म में गैंगस्टर माया दोलास की कहानी को दिखाया गया है, जो मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लैक्स में एक एन्काउंटर में मारा गया था. एटीएस चीफ ए.ए. खान ने 16 नवंबर 1991 को 400 पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उनका एन्काउंटर किया था. फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने विलेन के रोल में कमाल का काम किया था.

04

वन्स अपॉन ए आइम इन मुंबई: फिल्म में दाऊद इब्राहिम और हाजी मस्तान की जिंदगी की कहानी के बहाने अंडरवर्ल्ड की स्याह दुनिया को पर्दे पर दिखाने की कोशिश हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था.

05

नॉट ए लव स्टोरी: यह फिल्म टीवी प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर के मर्डर से जुड़ी सच्ची घटना पर बनी है. रामगोपाल वर्मा ने फिल्म का निर्देशन किया था.

06

रक्त चरित्र: यह फिल्म आंध्र प्रदेश के राजनेता की जिंदगी पर बनाई गई है, जिसमें विवेक ओबेरॉय ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक नेता राजनीति में किस तरह की चुनौतियों का सामना करता है.

07

नो वन किल्ड जेसिका: यह फिल्म दिल्ली के चर्चित जेसिका लाल मर्डर केस पर बनी है, जिसमें रानी मुखर्जी ने जर्नलिस्ट का रोल निभाया है, वहीं विद्या बालन जेसिका लाल की बहन के किरदार में हैं.

08

ब्लैक फ्राइडे: फिल्म में साल 1993 के उस दिन की घटनाओं को दिखाया गया है, जब मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों से दहल गया था. फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है.

09

बॉर्डर: इस फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था.

  • 09

    किसी को डरातीं, किसी को रुलातीं, तो किसी को हैरान करती हैं, सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 8 शानदार फिल्में

    नई दिल्ली: दर्शक उन फिल्मों से ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं, जो उन्हें अपने आस-पास की कहानी मालूम पड़ती हैं. इसलिए, सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्मों को लेकर दर्शकों में उत्सुकता ज्यादा होती है, फिर उसमें कोई बड़ी स्टार कास्ट हो या न हो, उससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. आइए, आपको सच्ची घटनाओं पर बनी कुछ उम्दा फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें से कुछ आपने देखी भी होंगी.

    MORE
    GALLERIES