एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की 'आरआरआर' (RRR) लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 'आरआरआर' के रिलीज से पहले फिल्म को लेकर बने बज को लेकर ही कहा जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाका करेगी और फिल्म समीक्षों की ये बात सही भी साबित हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'आरआरआर' जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में ओलिविया मॉरिस (Olivia Morris), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. आलिया ने सीता की भूमिका निभाई, जो राम चरण की प्रेमिका है, जबकि ओलिविया फिल्म में जूनियर एनटीआर की प्रेमिका हैं. दोनों की फिल्म में एंट्री से पहले बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया था, जिन्होंने फिल्म को न कह दिया था.
कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ को शायद अब ये मलाल हो रहा होगा कि उन्होंने फिल्म को न क्यों कह दिया. इसाबेल को निर्देशक एस.एस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR Movie) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से भी बड़ा रोल ऑफर हुआ था. लेकिन इसाबेल ने एक ऐसी शर्त निर्देशक के सामने रखी कि राजामौली उसे पूरा नहीं कर सके. इसाबेल को अपनी फिल्म में जेनी का किरदार ऑफर किया था. फिल्म में जेनी एक अंग्रेज महिला दिखाई गई है, जिसका जूनियर एनटीआर से रोमांस होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसाबेल फिल्म के लिए हां बोलने से पहले स्क्रिप्ट पढ़ना चाहती थीं. लेकिन राजामौली, इसके लिए तैयार नहीं थे और इसलिए उन्होंने फिल्म को न कह दिया. इसाबेल ने सूरज पंचोली के साथ 'टाइम टू डांस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा को 'आरआरआर' ऑफर किया गया था. उन्हें सीता का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया गया था, जिसको बाद में आलिया भट्ट ने निभाया. साल 2019 में परिणीति ने 'आरआरआर' करने की खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, 'मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि आप लोग इंतजार करें और सिर्फ मेरे और मेकर्स द्वारा घोषित की गई बातों पर ही विश्वास करें.' हालांकि, उस समय ये कहा गया था कि पहले आलिया ने अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म को न कह दिया था.
परिणीति चोपड़ा के बाद फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर का नाम भी फिल्म 'आरआरआर' के लिए सामने आया. कहा गया था एसएस राजामौली ने फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. दरअसल, श्रद्धा कपूर ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी थीं और फिल्म के लिए अपनी डेट्स एडजस्ट नहीं कर पा रही थीं.
10 दिन तक भूख से तड़पती रहीं मशहूर एक्ट्रेस, कंगाल हो गया था परिवार, फिर पति को छोड़ भागीं विदेश
होटल के कमरे में 'भूत' देखकर पाकिस्तानी क्रिकेटर पड़ा बीमार, अगले दिन भाग निकला
PHOTOS: एग्जाम सेंटर पर प्यार में पड़ी, शादी की और बच्चा भी हुआ, अब पति का प्रेम पाने के लिए घर के दरवाजे पर बैठी
अब ऑस्ट्रेलियाई टीम बोलेगी बाबा रे बाबा! 9 दिन का इंतजार फिर दिखेगा कोहली का 'विराट' अवतार