श्रुति हासन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. बॉलीवुड में उन्होंने 'लक' फिल्म से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें हिंदी सिनेमा में कुछ खास सफलता नहीं मिली. साउथ की फिल्मों में उनका एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग करियर भी काफी अच्छा रहा. श्रुति हासन आज 36वां जन्मदिन मना रही हैं. श्रुति हासन दिखने में काफी ग्लैमरस हैं और उनकी तस्वीरें आप भी देखते रह जाएंगे. (फोटो साभार: shrutzhaasan/instagram)
श्रुति हासन ने हमेशा से सेलिब्रिटी स्टेटस देखा है, लेकिन वह जब छोटी थीं तो स्कूल में अपना नाम बदलकर जाया करती थीं क्योंकि श्रुति ये नहीं चाहती थीं कि वे अपने स्कूल में इस वजह से जानी जाएं कि वे एक बड़े सुपरस्टार की बेटी हैं. तमिलनाडु के चेन्नई में 28 जनवरी 1986 को श्रुति का जन्म हुआ था. श्रुति हासन के जन्म के दो साल बाद कमल हासन और सारिका ने साल 1988 शादी की. कमल ने अपनी पहली पत्नी वानी गनपथी को तलाक देकर सारिका से शादी की थी. (फोटो साभार: shrutzhaasan/instagram)
श्रुति बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ एक बेहतरीन गायिका भी हैं. श्रुति फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए नामांकित भी हो चुकी हैं. श्रुति संगीत निर्देशक का भी काम कर चुकी हैं. 2009 में उन्होंने 'द एक्सट्रामेंटल्स' के नाम से अपना म्यूजिक बैंड बनाया है. (फोटो साभार: shrutzhaasan/instagram)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रुति हासन इन दिनों शांतनु को डेट कर रही हैं. उनके साथ वो रिलेशनशिप में हैं. उनके साथ फोटो और वीडियो खूब इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इनसे पहले एक्ट्रेस के कई एक्टर्स संग नाम जुड़ चुके हैं. इसी में से एक सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य हैं. (फोटो साभार: shrutzhaasan/instagram)
सारा अली खान ने तुर्की ट्रिप की शेयर कीं PHOTOS, नियॉन पिंक ड्रेस में तस्वीरें वायरल
तारा सुतारिया ने बहन पिया के साथ शेयर की 22 साल पुरानी PHOTO, बोलीं- 'कुछ चीजें कभी नहीं बदलती'
Champawat Bypoll: CM धामी के लिए योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार, बोले-चंपावत के लिए ये सुनहरा मौका
अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' ही नहीं, इन सितारों की फिल्मों के भी बदलने पड़े थे नाम