कई पाकिस्तानी एक्टर्स को बॉलीवुड फिल्मों के जरिए भारत में भी अपनी पहचान बनाने का मौका मिला है. इनमें एक नाम पाकिस्तान के पॉपुलर स्टार फवाद खान का भी है. फवाद की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. ऐसे और भी कई स्टार्स हैं जिनके नाम आपने अक्सर सुने हैं लेकिन बॉलीवुड के कई ऐसे दिग्गज भी हैं जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में अपना हुनर आजमाया. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही दिग्गजों के बारे में बता रहे हैं जो पाकिस्तानी फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.
कई पाकिस्तानी स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें भारत में काफी पसंद किया जाता है. अली जफर, फवाद खान, आतिफ असलम ऐसे और भी कई नाम हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा से काफी शोहरत हासिल की है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं, जो पाकिस्तानी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इस लिस्ट में एक्टर अरबाज खान और नसीरुद्दीन शाह जैसे स्टार्स के नाम भी शामिल हैं. लेकिन कुछ नाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए अपनी अलग पहचान बना चुके अरबाज खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. हिंदी फिल्मों के अलावा अरबाज ने पाकिस्तानी फिल्म 'गॉडफादर' में भी काम किया था. इस फिल्म में अरबाज शाकीर खान की भूमिका में नजर आए थे. (फोटो साभारः Instagram)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी एक्ट्रेस किरण खेर भी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं. साल 2003 में रिलीज हुई पाकिस्तानी फिल्म 'खामोश पानी' में वह अहम भूमिका में नजर आई थीं.
हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर नसीरुद्दीन शाह पाकिस्तानी फिल्म 'खुदा' में अहम रोल में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'जिंदा भाग' में भी एक खास भूमिका निभाई थी.
इस लिस्ट में एक नाम नेहा धूपिया का भी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि नेहा ने पाकिस्तानी फिल्म 'प्यार ना करना' में काम किया था. लेकिन इस फिल्म में एक्ट्रेस ने आइटम नंबर किया था.
फिल्म इंडस्ट्री में ओम पुरी अपने गजब के एक्टिंग टैलेंट की वजह से जाने जाते थे. ओम पुरी जैसे दिग्गज अभिनेता ने भी पाकिस्तानी फिल्म 'इन लॉ' में काम किया था. इसके अलावा एक्टर कई और पाकिस्तानी फिल्मों में नजर आ चुके थे.
टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है एक्ट्रेस श्वेता तिवारी. साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'सल्तनत' में उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. (photos- Shweta Tiwari instagram)
इंडस्ट्री में बैडमैन के नाम से अपनी पहचान बना चुके गुलशन ग्रोवर पाकिस्तानी फिल्म 'विरसा' में अहम भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में एक्टर आर्य बब्बर भी उनके साथ काम किया था. (फोटो साभार: gulshangrover/Instagram)
अपनी कॉमेडी से सबको हंसा हंसा कर पागल करने वाले एक्टर जॉनी लीवर भी पाकिस्तानी फिल्म में काम कर चुके हैं. जॉनी लीवर 'लव में गुम' फिल्म में नजर आए थे.
90 के दशक में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर विनोद खन्ना पाकिस्तानी फिल्म 'गॉडफादर' में लीड रोल निभाते नजर आए थे. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @vinod_khanna_fanpage)
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'