नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक ऐसे तथ्य का खुलासा किया है, जिसे सुनकर आज हर कोई शॉक्ड है. नेहा भसीन की मानें तो वह कई बार यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं. (फोटो साभारः Instagram @nehabhasin4u)
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में नेहा ने बताया कि जब वह 10 साल की थीं, तो हरिद्वार में एक आदमी ने उन्हें पीछे से गलत तरीके से टच किया था. ये हादसा उनके साथ उस वक्त हुआ था, जब वह अपनी मां से कुछ ही दूरी पर खड़ी थीं. नेहा ने बताया कि जब उनके साथ ऐसा हुआ तो हैरान हो गईं और घबराकर दौड़ते हुए अपनी मां के पास चली गईं. (फोटो साभारः Instagram @nehabhasin4u)
नेहा ने आगे बताया कि इसके कुछ सालों बाद एक बार वह एक हॉल में फिर से यौन शोषण का शिकार हुईं. उन्होंने बताया कि एक आदमी ने एक हॉल में उनके सीने पर गलत तरीके से हाथ लगाय और यह घटना उन्हें अच्छे से याद है. (फोटो साभारः Instagram @nehabhasin4u)
उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें के-पॉप बैंड के प्रशंसकों ने रेप करने और जान से मारने की धमकी दी थी. नेहा ने कहा कि यह सब तक शुरू हुआ था, जब उन्होंने एक अन्य सिंगर के नजरिए का समर्थन किया था. नेहा कहती हैं कि अब वह इन मामलों में चुप नहीं रहती हैं और पुलिस में शिकायत कर देती हैं. (फोटो साभारः Instagram @nehabhasin4u)
बता दें, आए दिन नेटिजेंस नेहा को उनके बोल्डनेस के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते हैं. इससे तंग आकर नेहा ने हाल ही में एक गाना बनाया है, जिसका नाम है कहंदे रहंदे. इस गाने के जरिए उनका उद्देश्य शेमिंग, सेक्सिज्म और साइबर बुलिंग के प्रति लोगों को उजागर करना है. (फोटो साभारः Instagram @nehabhasin4u)
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
रामानंद सागर की पड़पोती का BOLD अवतार देख थम गईं फैंस की सांसें, फोटो पर हुई कमेंट्स की बरसात
हर क्षेत्र की अग्रिम पंक्ति में महिलाएं नेतृत्व दे रही हैं: ओम बिरला
IND vs AUS: मैच से कुछ घंटे पहले वाशिंगटन सुंदर को अपने डेब्यू का चला पता, फिर किया कमाल