नई दिल्ली. श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में म्यूजिक इंडस्ट्री अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रही हैं. उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि क्षेत्रीय फिल्मों में बहुत सारे गाने गाए. इसके साथ ही, श्रेया ने कई टीवी सीरियल के लिए भी अपनी आवाज दी. वह हिंदी के साथ-साथ अन्य कई भाषाओं में भी गाने गाए, जिसमें भोजपुरी, बंगाली, कन्नड़, मलायालम, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और असमिया मुख्य रूप से शामिल है. (फोटो साभारः Instagram @shiladitya)
बता दें, श्रेया का जन्म 12 मार्च 1984 को बरहामपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ था, लेकिन वह राजस्थान कोटा के पास एक छोटे से कस्बे रावतभाटा में पली बढ़ी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रेया ने सिर्फ 4 साल की थीं, जब उन्होंने हारमोनियम बजाना शुरू कर दिया था. बाद में उन्होंने कोटा के महेश चंद्र शर्मा के पास शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली. (फोटो साभारः Instagram @shiladitya)
श्रेया का सफर टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा' के चिल्ड्रन स्पेशल प्रतियोगिता से शुरू हुई, जिसका खिलाब जीतते ही वह मशहूर होने लगीं और फिर एक दिन दिग्गज फिल्म निर्देशिक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में उनकी आवाज गूंजने लगी. उन्होंने 'देवदास' से ही बॉलीवुड में कदम रखा और फिर देखते ही देखते एक मशहूर प्लेबैक सिंगर बनकर उभरीं. (फोटो साभारः Instagram @shiladitya)
वहीं, श्रेया की लव लाइफ की बाते करें तो उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से साल 2015 में शादी रचाई थीं, जो पेशे से एक इंजीनियर हैं. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका जन्म साल 2021 में हुआ था. अमर उजाला में प्रकाशित एक खबर के अनुसार श्रेया और शिलादित्य बचपन से ही एक स्कूल में पढ़ा करते थे. (फोटो साभारः Instagram @shiladitya)
रिपोर्ट्स की माने तो शादी से पहले श्रेया और शिलादित्य ने एक दूसरे को लगभग 10 सालों तक डेट किया था. वहीं, यह भी कहा जाता है कि शिलादित्य ने सबसे पहले श्रेया को प्रपोज किया था और उनके प्रपोज करने का तरीका भी काफी अनोखा था. श्रेया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और शिलादित्य अपने एक दोस्त की शादी में शामिल हुए थे. (फोटो साभारः Instagram @shiladitya)
इस शादी समारोह के दौरान शिलादित्य ने श्रेया को रिंग का बॉक्स बाहर निकालने के लिए कहा था और उसी वक्त उन्होंने सिंगर से कहा देखो गिलहरी और फिर श्रेया पागल की तरह इधर-उधर गिलहरी को ढूंढने लगी थीं, लेकिन उन्हें कहीं गिलहरी दिख नहीं पा रही थी, तभी शिलादित्य ने उनके सामने रिंग निकालकर रख दी थी. श्रेया के लिए वह काफी फनी मूमेंट था. उन्हें शिलादित्य के प्रपोज करने का तरीका काफी पसंद आया था. (फोटो साभारः Instagram @shiladitya)
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस
श्वेता तिवारी से लेकर अरबाज खान तक, 8 सितारे जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में किया काम, चौंका देगा तीसरा नाम