सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और उनकी पत्नी सीमा खान ने तलाक लेने का फैसला किया है. उनसे पहले, धनुष और सामंथा अक्किनेनी जैसी हस्तियों ने अपने पार्टनर से अलग होकर सबको हैरान कर दिया था. कपल के फैंस उनके ब्रेकअप से निराश हो गए थे. यहां, उन सेलिब्रिटी कपल के बारे में जानते हैं, जिन्हें अलग हुए ज्यादा समय नहीं बीता है.(Instagram/sohailkhanofficial/aishwaryarajini)
सोहेल खान और सीमा खान: सोहेल खान और सीमा ने तलाक के लिए अर्जी दी है. इस कपल की शादी को 24 साल हो चुके हैं और उनके दो बेटे हैं. सलमान खान के छोटे भाई सोहेल और 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ चुकी सीमा को शुक्रवार को मुंबई में फैमिली कोर्ट से बाहर निकलते देखा गया था. (Instagram/sohailkhanofficial)
सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य: सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य को उम्मीद के मुताबिक अपने रिश्ते से खुशी नहीं मिली. उन्होंने शादी के चार साल बाद तलाक के लिए अर्जी दी. सामंथा और चैतन्य ने पिछले साल अक्टूबर में सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट में अलग होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बयान में लिखा था, 'बहुत सोचने-विचारने के बाद, हमने अपने-अपने रास्तों पर चलने के लिए पति-पत्नी के तौर पर अलग होने का फैसला किया है...' (Instagram/samantha_nagachaitanya_07)
कैमिला कैबेलो और शॉन मेंडेस: सिंगर शॉन मेंडेस और कैमिला कैबेलो ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद नवंबर में अलग होने का फैसला किया. कपल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने मैसेज में लिखा था, 'दोस्तों, हमने अपने रोमांटिक रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है, लेकिन एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है. हमने अपने रिश्ते को सबसे अच्छे दोस्त के रूप में शुरू किया और आगे भी हम सबसे अच्छे दोस्त बने रहेंगे.' (Instagram/camila_cabello_and_shawnmendes)
आमिर खान और किरण राव: आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद 3 जुलाई को तलाक की जानकारी दी थी. अपने तलाक को एक 'नई जर्नी' बताते हुए, इस कपल ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा था, 'इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक-साथ जीवन भर के अनुभव, खुशी और हंसी शेयर की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, प्यार और सम्मान के साथ बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करना चाहेंगे- अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए को-पैरेंट्स और फैमिली के रूप में.' (Instagram/_kiranraokhan)