बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. 1 जनवरी 1975 को महाराष्ट्र में पैदा हुई इस अदाकारा ने कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है. सोनाली कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. अपने इलाज के लिए वो काफी समय से न्यूयॉर्क में थीं. हाल ही में वो अपने परिवार से मिलने मुंबई वापस लौटीं.
सोनाली ने साल 2002 में फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से शादी की थी. अपने शादी के सालगिरह के मौके पर उन्होंने एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. अपनी कुछ खास तस्वीरें शेयर करते हुए सोनाली ने लिखा, "मेरी शक्ति, प्रेम और खुशी का स्रोत बनने और हर कदम पर मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद. धन्यवाद छोटा शब्द है. मैं ऐसे व्यक्ति के बारे में क्या कहूं जो आपका हिस्सा है, जो तुम्हारा है और इसके अलावा कोई बात मायने नहीं रखती.सालगिरह मुबारक गोल्डी.'
इस भावुक कर देने वाले पोस्ट में सोनाली ने बताया कि वो हैरान रह गईं थीं. जब उनके बेटे ने इस खबर को परिपक्वता के साथ लिया और अपनी मां के लिए साहस और सकारात्मकता का परिचय दिया. इस मुश्किल दौर में सोनाली का परिवार उनके साथ है. हम दुआ करते हैं कि वह ये साथ हमेशा बना रहे और वह जल्द स्वस्थ होकर काम पर लौटें.
UP Board: हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की ढाई करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन पूरा
भारत की 10 शानदार फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर है सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड, शॉकिंग है पांचवां नाम
किसी को डरातीं, किसी को रुलातीं, तो किसी को हैरान करती हैं, सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 8 शानदार फिल्में
टीम इंडिया के 2 ओपनर उतरेंगे IPL 2023 में, वर्ल्ड कप टीम से हो गया पत्ता साफ! अब नहीं मिलेगा जगह