बीते एक दशक में सोनम कपूर ने खुद को भारत की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया है. उनका ये स्टाइल स्टेटमेंट हाल ही में उनकी शादी के मौके पर भी नजर आया. आज उनके जन्मदिन पर उनके अब तक के 15 सबसे स्टाइलिश लुक-
तमाम फैशन शोज में वो अपना अंदाज दिखा चुकी हैं. फिल्मफेयर से लेकर कान फिल्म फेस्टिवल तक हर तरफ उनके स्टाइल की चर्चा हो चुकी है, मगर उनकी वार्डरोब का अंदाजा लगाना अब भी मुश्किल ही लगता है.
फैशन स्टाइल के बारे में उन्होंने कई मौकों पर अपने विचार भी जाहिर किए, जो काफी प्रेरित करने वाले थे. मसलन उन्होंने कहा था, फैशन को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. आप जितना इसे गंभीरता से लेंगे, उतना ही इसकी खूबसूरती खत्म होती जाएगी.
फैशन और स्टाइल की इस जुगलबंदी में उनकी बहन रिया भी काफी मददगार हैं. अक्सर सोनम रिया के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने भी नजर आई हैं. दोनों बहनें अपने नामों को मिलाकर एक फैशन ब्रांड Rheson भी लॉन्च कर चुकी हैं.
ड्रेसिंग सेंस को लेकर उनका कहना है- आउटफिट ऐसा हो, जिसमें आपकी पर्सनैलिटी उभरकर सामने आए, ऐसा नहीं कि आप
उस आउटफिट में ही कहीं खो जाएं.
सोनम कपूर के करियर की बात करें, तो उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरुआत की थी संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक (2005) के साथ.
2007 में उन्होंने सांवरिया फिल्म से डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला
था. उनकी पहली कमर्शियल सक्सेस फिल्म थी साल 2010 में आई आई हेट लव स्टोरीज.
इसके बाद सोनम कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इनमें से उन्हें नीरजा के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. हाल ही में वह उनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल भी हो रही है.
8 मई को सोनम कपूर ने शादी भी कर ली है. उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की है. 9 जून को अपना जन्मदिन मनाने वह आनंद आहूजा के पास लंदन भी पहुंच चुकी हैं.
सोनम कपूर के फैशन और स्टाइल की खास बात ये है कि उन्हें ना किसी रंग से परहेज है, न ही किसी नए स्टाइल को लेकर वो असहज महसूस करती हैं.
अपराधियों को पकड़ने के लिए PAK पुलिस का प्रयोग क्यों चर्चा में है?
IPL 2021 से पहले RCB के देवदत्त पड्डीकल ने मचाया 'गदर', 427 रन ठोक बने नंबर 1
सोनीपत: ईको गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, कैंटीन से सामान लेकर लौट रहे 2 रिटायर्ड फौजियों की मौत
बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में किस दिन होंगे चुनाव, एक क्लिक में जानें