मुंबईः बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर धमाल मचा रही हैं. सोनम कपूर अपनी फिल्मों के साथ ही अपने फैशन (Sonam Kapoor Instagram) स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में रहती हैं. यही वजह है कि सोनम कपूर को फैशन डीवा (Sonam Kapoor Latest Photoshoot) भी कहा जाता है. सोनम आए दिन अपने नए-नए लुक्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं और अब इन दिनों वह अपने नए फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में हैं. सोनम कपूर ने अपने फोटोशूट में से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं. अपने फोटोशूट की ये तस्वीरों सोनम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं. (Photo Credit: instagram/@sonamkapoor)
इन फोटोज में सोनम कपूर फ्रेंच फैशन डिजायनर स्टीफन रोलैंड की डिजाइन की हुई गाउन में नजर आ रही हैं. (Photo Credit: instagram/@sonamkapoor)
पीले रंग की इस गाउन में सोनम अलग-अलग पोज देती दिख रही हैं. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस गाउन में कमर पर एक ब्लैक बेल्ट भी लगा है. जो गाउन के लुक को और भी आकर्षक बना रहा है. (Photo Credit: instagram/@sonamkapoor)
सोनम का यह अवतार उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. ड्रेस के साथ उन्होंने प्लजिंग नेकलाइन बेली भी कैरी की हुई है. (Photo Credit: instagram/@sonamkapoor)
ड्रेस के नेकलाइन पर की गई गोल्डन कैवियर एंब्रॉयडरी की हुई है. जो इस गाउन के लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है. गाउन की नेकलाइन पर की हुई यह एंब्रॉयडरी किसी नेकपीस जैसा दिख रहा है. (Photo Credit: instagram/@sonamkapoor)
सोनम ने अपने लुक को डार्क लिपस्टिक और स्मोकी मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. (Photo Credit: instagram/@sonamkapoor)
सोनम कपूर के नए फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: instagram/@sonamkapoor)
एक्ट्रेस के फैन उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ किए जा रहे हैं. सोनम के फैंस को उनका यह लुक पसंद आ रहा है. (Photo Credit: instagram/@sonamkapoor)
सोनम कपूर अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने नए-नए अंदाज से फैंस का दिल लूटती रहती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम को आखिरी बार उनके पिता अनिल कपूर के साथ एके vs एके में नजर आई थीं. (Photo Credit: instagram/@sonamkapoor)
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय