किसान बिल पास होने के बाद से ही देशभर के अन्नदाता धरने पर बैठे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे इस आंदोलन को पुरे देश का समर्थन भी मिला. वहीं बॉलीवुड से लेकर पंजाबी इंडस्ट्री तक कई सितारों ने खुलकर इस प्रोटेस्ट का साथ दिया. इतना ही नहीं सोनम कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने सरकार से अपील की कि वो किसानों की बातें सुन लें, लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंसक प्रदर्शन के बाद कहानी पूरी तरह बदल चुकी है. लाल किले पर किसानों के उपद्रव ने देशभर में लोगों का नजरिया बदल दिया है वहीं अब इन सेलेब्रिटीज ने भी चुप्पी साध ली है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ का जिन्होंने न सिर्फ किसान आंदोलन का सपोर्ट किया बल्कि एक करोड़ रुपये भी दान कर दिए हैं. उन्होंने तो किसानों से मिलकर उनके साथ प्रदर्शन में भाग भी लिया. इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ ट्विटर पर वॉर भी किया लेकिन लेकिन अब जब आंदोलन हिंसक हो उठा, तब दिलजीत कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं. (Photo- @diljitdosanjh/Twitter)
एक्ट्रेस सोनम कपूर का हर मुद्दे पर तुरंत राय रखती हैं और ट्रोल्स का शिकार भी होती हैं. लेकिन सोनम खुलकर बोलना पसंद करती हैं. किसान आंदोलन में भी सोनम कपूर ने ऐसा ही किया और किसानों के हक में कई ट्वीट और पोस्ट शेयर किए. लेकिन 26 जनवरी की घटना के बाद से वे गायब हैं. (Photo-@sonamakapoor/Twitter)
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भले ही इस समय देश में नहीं हैं लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिये हर किसी से जुड़ी रहती हैं. किसान आंदोलन पर भी प्रियंका ने एक ट्वीट कर कहा था कि किसान तो हमारे सैनिक हैं. उनके हर डर को खत्म करना जरूरी है. (Photo-@priyankachopra/Twitter)
प्रियंका ने आगे कहा, उनकी उम्मीदों का पूरा होना जरूरी है. लोकतंत्र होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि ये विवाद जल्द सुलझ जाए. लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंसक प्रदर्शन पर उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. Photo-@priyankachopra/Twitter)
बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर मीका सिंह ने भी अपनी तरफ से प्रदर्शन कर रहे किसानों को एक हजार पानी की बोतलें भी दान में दी थीं. लेकिन अब सिंगर भी चुप्पी साध गए हैं. फोटो साभार-@mikasingh/Instagram
एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी सोशल मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती है और तापसी ने भी किसानों का समर्थन किया था. लेकिन 26 जनवरी के हिंसक प्रदर्शन पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जो सवाल उठाया उससे लोगों का गुस्सा जरूर भड़क गया है (Photo Credit- @taapsee/Instagram)
तापसी पन्नू ने लिखा कि पुलिस ने लाठी चार्ज किया और फूलों के जरिए कुछ जगहों पर किसानों का स्वागत हुआ. (फोटो- @taapsee/Twitter)
प्रियंका की ही तरह प्रीति जिंटा ने भी किसानों को देश का सैनिक बताया था. उन्होंने कहा था कि उनका दिल इस समय किसानों के साथ है. लेकिन इतने बड़े बवाल के बाद प्रीति जिंटा ने एक भी पोस्ट नहीं किया है. (Photo Credit- @realpz/Instagram)
PHOTOS : इंदौर का जीरो वेस्ट वार्ड देखकर उत्तराखंड की टीम बोली- वाह!! क्या बात है
अहान शेट्टी बिलकुल अपने पापा सुनील शेट्टी की तरह ही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं PICS
सॉन्ग 'नदियों पार' के बाद, अब धमाल मचा रही जाह्नवी कपूर की PICS पर भी डालिए नजर
PHOTOS: इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं Aditi Rao की ये फोटोज, फैशन मैगजीन के कवर पेज पर आईं नजर