'सूर्यवंशी (Sooryavanshi)' की कुल कमाई अब 103 करोड़ के आसपास हो गई है. 'सूर्यवंशी' ने गुजरात और महाराष्ट्र में जमकर कमाई की है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि सूर्यवंशी की दमदार शुरुआत का फायदा बॉलीवुड की आने वाली मूवीज को भी मिलेगा. सौ करोड़ रुपये या उससे ऊपर की कमाई करने वाली फिल्मों में अब तक 10 फिल्में ऐसी रही हैं, जिन्होंने रिलीज के तीन दिन में ही सौ करोड़ रुपये कमा लिए. चार दिन में सौ करोड़ रुपये कमाने वाली अब तक चार फिल्में रही हैं. इनमें फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के निर्देशक रोहित शेट्टी की दो फिल्में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘गोलमाल अगेन’ शामिल हैं.
'सूर्यवंशी (Sooryavanshi)' बॉलीवुड की वो फिल्म जिसके लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फिल्म के रिलीज होने के 5वें दिन में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने पांचवे दिन 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के बाद सूर्यवंशी 100 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है. फाइल फोटो
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, मंगलवार को सूर्यवंशी ने लगभग 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फाइल फोटो
अब तक के कलेक्शन पर नजर डाले तो फिल्म मे पहले दिन यानी शुक्रवार को 26.29 करोड़ रुपए, शनिवार को 23.85 करोड़ रुपए रविवार को 26.94 करोड़ और सोमवार को 14.51 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. मंगलवार को हुए 14 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ फिल्म 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर चुकी है. फाइल फोटो
फिल्म सूर्यवंशी की कुल कमाई अब 103 करोड़ के आसपास हो गई है. 'सूर्यवंशी' ने गुजरात और महाराष्ट्र में जमकर कमाई की है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी हैं. फाइल फोटो
सौ करोड़ रुपये या उससे ऊपर की कमाई करने वाली फिल्मों में अब तक 10 फिल्में ऐसी रही हैं, जिन्होंने रिलीज के तीन दिन में ही सौ करोड़ रुपये कमा लिए. चार दिन में सौ करोड़ रुपये कमाने वाली अब तक चार फिल्में रही हैं. इनमें फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के निर्देशक रोहित शेट्टी की दो फिल्में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘गोलमाल अगेन’ शामिल हैं. फाइल फोटो
महाराष्ट्र में सिनेमाघर पूरी क्षमता से खुलने के बाद मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया था. फोटो साभार-@taran_adarsh/Twitter
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि सूर्यवंशी की दमदार शुरुआत का फायदा बॉलीवुड की आने वाली मूवीज को भी मिलेगा. फाइल फोटो
वैसे फिल्म के रिव्यूज इसके कलेक्शन से कुछ अलग ही हैं. सूर्यवंशी को क्रिटिक का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. पर सूर्यवंशी को दिवाली की लंबी छुट्टियों का फायदा मिल गया है, जिसका नतीजा इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखा जा सकता है. फाइल फोटो