अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी हैं और इसमें कोई दो-राय नहीं है. पिछले काफी समय से देशभक्ति और सोशल मैसेज देने वाली फिल्मों में नजर आए अक्षय जल्द हाउसफुल 4 में नजर आने वाले हैं. इसका असर उनके कपड़ों पर भी दिखने लगा है. हाल में वह इस तरह के फंकी अंदाज में दिखे. उनकी टीशर्ट और मैचिंग यलो शूज़ सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे थे.
अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी पिंक और ग्रीन के कॉम्बिनेशन में काफी स्टाइलिश दिख रही थीं. स्टाइल के मामले में अक्षय और ट्विंकल दोनों ही एक से बढ़कर एक हैं.
बिप्स हमेशा से अपनी फिटनेस के लिए काफी चर्चित रही हैं. यही फिटनेस मेंटेन करने के लिए वो अक्सर जिम में पसीना बहाती हैं. तभी उनका जिम लुक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.
सलमान के बॉडीगार्ड शेरा यानी गुरमीत सिंह जॉली यूं तो भाईजान के साथ ही दिखते हैं. लेकिन इस तस्वीर में वह किसी और के साथ दिखे.
डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स की भीड़ जुटी, लेकिन सबका दिल जीत रही है ये तस्वीर जहां रेखा प्यार से टाइगर श्रॉफ को गले लगाती नजर आईं.
कैलेंडर लॉन्च के मौके पर फरहान भी मौजूद थे. वह यहां अकेले नहीं बल्कि अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ पहुंचे थे. दोनों ने साथ में काफी तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. इस बात से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफीशियल करने का फैसला ले लिया है.
Women's day 2021: IPC की वो 6 धाराएं, जो महिलाओं के अधिकारों को पुख्ता बनाती हैं
'जीरो' से लेकर 'तीस मार खां' तक, इन फिल्मों में नहीं चला सलमान खान के कैमियो का जादू
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी