स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' के हैंडसम हंक ओमकारा ओबरॉय ने सगाई कर ली है. ओम यानी कुणाल जय सिंह की सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
2/ 5
कुणाल ने अपनी गर्लफ्रेंड भारती कुमार से सगाई की. ये सगाई मुंबई के इस्कॉन टेंपल में हुई. कुणाल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर ये गुड न्यूज दी.
विज्ञापन
3/ 5
कुणाल और भारती लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इनकी पहली मुलाकात 'वी टीवी' के शो 'दि बडी प्रोजेक्ट' के सेट पर हुई थी.
4/ 5
लंबे समय से साथ इस कपल की शादी की खबरें साल 2017 से ही चर्चा में थीं. कहा जा रहा था कि 2018 में दोनों शादी कर लेंगे. अब फाइनली सगाई हो ही गई है.
5/ 5
अब सगाई तो हो गई लेकिन शादी की डेट के बारे में कोई डिटेल नहीं है. बता दें कि कुणाल और भारती ने अपने अफेयर की खबरें काफी छिपा कर रखी थीं. लेकिन अब फाइनली उन्होंने खुलासा कर दिया है.