तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का हाल ही में प्रीमियर नाइट हुआ. प्रीमियर नाइट में फिल्म के सभी सीतरों का जमावड़ा लगा. मूवी की मेन एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक अलग ही अवतार में नजर आईं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का हाल ही में प्रीमियर नाइट हुआ. प्रीमियर नाइट में फिल्म के सभी सीतरों का जमावड़ा लगा. मूवी की मेन एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक अलग ही अवतार में नजर आईं. तापसी ने ब्लू कलर का जंप सूट पहना हुआ था, उसके साथ एक जैकेट भी कैरी किया था. आपको बता दें, ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से बहुत ही बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
प्रीमियर नाइट में तापसी पन्नू के साथ हथौड़ा त्यागी नाम से मशहूर हुए अभिषेक बनर्जी भी नजर आए. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी व मैंगो पीपल मीडिया द्वारा निर्मित है. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
यह एक युवा लड़की की कहानी है जो एक छोटे से गांव से संबंध रखती है, लेकिन ऊपरवाले ने उसे एक अविश्वसनीय रूप से बड़े उपहार से नवाजा है. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित ‘रश्मि रॉकेट’, नंदा पेरियासामी की एक मूल कहानी पर आधारित है. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
रोनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडड़िया द्वारा निर्मित, ‘रश्मी रॉकेट’ नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
और इसमें सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पेन्युली और सुप्रिया पिलगांवकर भी हैं. (फोटो साभार: Viral Bhayani)
WTC Final से पहले भारत की टेंशन हुई 3 गुना, जिसे निकाला था उसे बुलाया, क्या कर पाएगा कंगारुओं का काम तमाम?
जनरल स्टडीज में हिंदी माध्यम में सबसे ज्यादा नंबर, 24 की उम्र में IPS बने जौनपुर के नारायण
Celebrity Education: ऐश्वर्या राय एक्टिंग नहीं, इस फील्ड में बनाना चाहती थीं करियर, जूलॉजी था फेवरेट सब्जेक्ट