नई दिल्लीः एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) आज 35 साल की हो गई हैं. हर कोई जानता है कि वह साउथ के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी हैं. जिन्होंने श्रुति को छोटे-बड़े पर्दे पर देखा है, वह जानते हैं कि वह टैलेंट के मामले में कहीं से भी अपने पिता से कम नहीं हैं. वह बात अलग है कि श्रुति को अभी काफी कुछ साबित करना है. (फोटो साभारः Instagram @shrutzhaasan)
श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने 2009 में आई फिल्म ‘लक’ (Luck) से बॉलीवुड में कदम रखा था. (फोटो साभारः Instagram @shrutzhaasan)
फिल्मी पर्दे पर वह पहली बार विवादास्पद तमिल फिल्म ‘हे राम’ (Hey Ram) में एक छोटे से रोल में नजर आई थीं, जिसे उनके पिता कमल हासन ने निर्देशित किया था. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनकी कुछ सफल फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @shrutzhaasan)
1. गब्बर सिंह (Gabbar Singh)
साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म को हरीश शंकर (Harish Shankar) ने निर्देशित किया था. श्रुति ने इस फिल्म में भाग्यलक्ष्मी का रोल निभाया था, जो अपने शराबी पिता का ध्यान रखती है. फिल्म में उनके हीरो थे पवन कल्याण (Pawan Kalyan). लोगों के साथ फिल्म आलोचकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में 50 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी. इस फिल्म में चर्चित कलाकार सुहासिनी मणिरत्नम और कोटा श्रीनिवास राव ने भी अहम भूमिका निभाई थी. (फोटो साभारः Instagram @shrutzhaasan)
2. बलुपू (Balupu)
इस फिल्म में श्रुति रवि तेजा (Ravi Teja) के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने एक ऐसी लड़की का रोल निभाया था, जो प्यार के नाम पर युवा लड़कों के साथ धोखा करती है. एक्टर रवि तेजा एक गैंगस्टर के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को फेन्स और क्रिटिक दोनों ने सराहना था. (फोटो साभारः Instagram @shrutzhaasan)
3. रेस गुर्रम (Race Gurram)
तेलुगू फिल्म ‘रेस गुर्रम’ (Race Gurram) में श्रुति हासन ने एक अमीर लड़की का दमदार रोल निभाया था. इसमें उनका अभिनय भी दमदार था. सुरेन्दर रेड्डी (Surender Reddy) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने हीरो का रोल निभाया था. 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे. इस फिल्म ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट ब्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड अपने नाम किया था. इस फिल्म ने हमें बूचडे बूचडे (Boochade Boochade), सिनेमा चूपिस्ता मावा (Cinema Choopista Mava) और डाउन डाउन (Down Down) जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. (फोटो साभारः Instagram @shrutzhaasan)
4. श्रीमंथुडू (Srimanthudu)
यह फिल्म गांव गोद लेने के विषय पर बनी है. यकीनन, यह टॉलीवुड की एक बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन कोर्तला शिव (Kortala Siva) ने किया है. फिल्म में श्रुति हासन (Shruti Haasan) और महेश बाबू (Mahesh Babu) ने मुख्य रोल निभाया है. श्रुति ने रूरल डेवल्पमेंट कोर्स कर रही लड़की चारुसीला का रोल निभाया है, जिसे एक अमीर लड़के हर्ष वर्धन ने प्यार हो जाता है. श्रुति अपने रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नामित हुई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में काफी सफल रही थी. (फोटो साभारः Instagram @shrutzhaasan)
5. क्रेक (Krack)
हालिया रिलीज तेलुगू फिल्म ‘क्रेक’ (Krack) में श्रुति हासन (Shruti Haasan) एक्टर रवि तेजा (Ravi Teja) के साथ लीड रोल में हैं. इस फिल्म से श्रुति की टॉलीवुड में वापसी हो गई है. यह रवि तेजा की अब तक की सबसे हिट फिल्म है. फिल्म में श्रुति ने पुलिस अधिकारी का रोल निभाया है. लोगों को श्रुति का काम बेहद पसंद आया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है. भारत में तब तक यह फिल्म 60 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. (फोटो साभारः Instagram @shrutzhaasan)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार