Home / Photo Gallery / entertainment /suhana khan sara ali khan favourite orhan avatramani aka orry italy trip wore highly expen...

फैशन इवेंट में सुहाना-सारा के फेवरेट Orry, पहना इतना महंगा ब्रेसलेट और निक्कर, कीमत में खरीद लेंगे 2BHK फ्लैट

Orry At Louis Vuitton: सुहाना खान, सारा अली खान और नीसा देवगन जैसे स्टारकिड्स के फेवरेट ओरहान अवात्रमणि (Orhan Avatramani) उर्फ ओरी हाल ही में एक फैशन इवेंट में शामिल हुए थे, जहां वह डैनिम की निक्कर और शर्ट पहने नजर आए थे. इवेंट में पहुंचे ओरी का लुक इतना अब हर तरफ उनके इस लुक की चर्चा हो रही है.

01

मुंबईः सोशल मीडिया पर एक शख्स की अक्सर चर्चा रहती है, जो बॉलीवुड स्टारकिड्स के साथ ही बड़े-बड़े बिजनेसमैन के साथ भी गहरी दोस्ती रखता है. ये बॉलीवुड की हर पार्टी में नजर आता है. ये शख्स है ओरहान अवात्रमणि उर्फ ओरी (Orry), जो स्टारकिड्स के साथ अपनी दोस्ती को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब ओरहान एक इटली में हुए एक फैशन शो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह पहली पंक्ति में बैठे नजर आए थे. अब इस इवेंट से उनके लुक की भी चर्चा शुरू हो गई है.

02

ओरहान अब सिर्फ निसा या जाह्नवी कपूर के ही नहीं, बी टाउन के बिग सेलिब्रिटीज के भी फेवरेट बन चुके हैं. वह अक्सर इन सेलेब्स के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करते हैं. फोटो साभार-@orry1/Insta story

03

ओरहान अभी इटली ट्रिप पर हैं, जहां से वह लगातार अपनी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो भी सुर्खियों में है, जिसमें वह एक फैशन शो में नजर आ रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @orry1)

04

खास बात तो ये है कि लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन के इस फैशन शो में वह पहली पक्ंति में बैठे थे और मॉडल्स को वॉक करते देख रहे थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @orry1)

05

लेकिन, सोशल मीडिया पर जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा है वह है फैशन शो से ओरी के लुक की. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @orry1)

06

लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि ओरी का यह कैजुअल लुक काफी महंगा था. उन्होंने इस इवेंट में जो निक्कर पहनी थी उसकी कीमत भी काफी ज्यादा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @orry1)

07

ओरी ने इस इवेंट में जो व्हाइट शॉर्ट स्लीव्ड लुई विटॉन मोनोग्राम पॉइंटेल कॉटन शर्ट पहनी थी, उसकी कीमत लगभग 70 हजार है. यही नहीं, शो में पहना उनका लुई विटॉन का शॉर्ट्स भी काफी मंहगा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @orry1)

08

ब्रांड की ऑफिशियल साइट पर इस शॉर्ट्स से मिलते-जुलते शॉर्ट्स की कीमत 1.12 लाख रुपए है तो ओरी के शॉर्ट्स की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है. वहीं ओरी ने जो लुई विटॉन ट्रेनर्स पहने थे, उसकी कीमत भारतीय रुपये में करीब 1.30 लाख है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @orry1)

09

लेकिन, इन सबसे भी महंगा था ओरी का ब्रेसलेट, जिसकी कीमत में आप एक 2BHK फ्लैट खरीद सकते हैं. जी हां, इवेंट में ओरी ने जो ब्रेसलेट पहना था उसकी कीमत 30,082 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 24 लाख रुपये है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @orry1)

  • 09

    फैशन इवेंट में सुहाना-सारा के फेवरेट Orry, पहना इतना महंगा ब्रेसलेट और निक्कर, कीमत में खरीद लेंगे 2BHK फ्लैट

    मुंबईः सोशल मीडिया पर एक शख्स की अक्सर चर्चा रहती है, जो बॉलीवुड स्टारकिड्स के साथ ही बड़े-बड़े बिजनेसमैन के साथ भी गहरी दोस्ती रखता है. ये बॉलीवुड की हर पार्टी में नजर आता है. ये शख्स है ओरहान अवात्रमणि उर्फ ओरी (Orry), जो स्टारकिड्स के साथ अपनी दोस्ती को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब ओरहान एक इटली में हुए एक फैशन शो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह पहली पंक्ति में बैठे नजर आए थे. अब इस इवेंट से उनके लुक की भी चर्चा शुरू हो गई है.

    MORE
    GALLERIES