मुंबईः स्टार किड्स के लुक्स से लेकर कपड़ों, दोस्तों सब पर लोगों की नजर रहती है. यानी, जब भी ये स्टार किड बाहर निकलते हैं, सुर्खियां बटोरने से नहीं चूकते हैं. स्टार किड अक्सर मशहूर हस्तियों द्वारा आयोजित पार्टियों में पैपराजी के रडार पर रहते हैं. ऐसे में बात जब इनके एक्टिंग जगत में कदम रखने की आती है तो हर कोई यह जानने को बेताब नजर आता है कि अपने माता-पिता की तरह ये भी बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने में कामयाब रहते हैं या नहीं. आने वाले साल यानी 2023 में कई सेलिब्रिटी किड बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना (Suhana Khan) से लेकर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) तक, कई स्टार किड्स अगले साल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इनमें और कौन-कौन शामिल है, आईये आपको बताते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @suhanakhan2/@khushi05k)
सैफ अली खान के बड़े साहबजादे इब्राहिम अली खान भी अपने एक्टिंग डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इब्राहिम को भी अन्य स्टार किड्स की ही तरह करण जौहर का साथ मिल गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इब्राहिम धर्मा प्रोडक्शन्स तले बन रही फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @saraalikhan95)
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने साल 2021 में अपनी पहली फिल्म महाराजा के लिए शूटिंग शुरू कर दी थी. फिल्म की कहानी 1862 के महाराज लिबेल केस पर आधारित है, जिसमें एक धार्मिक नेता पर अपनी महिला अनुयायियों के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया गया था. अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म अगले साल यानी 2023 को सिनेमाघरों में होगी.
साल बदले-कोच बदले, पर नहीं बदला परिणाम, बड़े मैंचों में टीम इंडिया को टेंशन देता है खास स्पेल
ना दिशा पाटनी ना नोरा फतेही, इस साउथ एक्ट्रेस के आगे फीकी हैं बॉलीवुड हसीनाएं! देखें तस्वीरें
ये है दुनिया का सबसे मनहूस घर, पहले मालिक का करवाया तलाक, अब कर्जे में डूब कर रहा मौत का इंतजार!
केएल राहुल संग रूमर्ड अफेयर,दिलजीत दोसांझ को किया डेट,अब गुमनाम शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं पंजाब की ये हसीना