कियारा आडवाणी (Kiara Advani) से लेकर दिलीप कुमार तक फिल्मों में पहचान बनाने के लिए एक्टर्स- एक्ट्रेसेज अक्सर अपना नाम बदल लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाम बदलने का ये सिलसिला केवल फिल्मों तक सीमित नहीं है. कभी किसी और के नाम से टकराने के डर से तो कभी ज्यादा कैची नाम रखने के शौक में कई बॉलीवुड सिंगर्स भी अपना नाम बदल चुके हैं.
आज आपको बॉलीवुड के 6 सिंगर्स का असल नाम बताने जा रहे हैं. शर्त लगा लीजिए आप भले ही इन सिंगर्स के जबरा फैन हों, लेकिन आप इनका असल नाम नहीं जानते होंगे. तो चलिए जानते हैं. (फोटो साभार-फाइल फोटो)
सुनिधि चौहान अपनी गायकी से दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुकी हैं. सुनिधि चौहान छोटी सी उम्र से ही गाने गा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सुनिधि का असल नाम निधि था. कल्याणजी विरजी शाह ने उनका नाम बदल कर सुनिधि रख दिया था. उनका मानना था ‘सु’ अक्षर इस सिंगर के लिए शुभ होगा, जो कि शायद हुआ भी. (फोटो साभार-फाइल फोटो)
म्यूजिक इंडस्ट्री की जान और सबके फेवरेट शान का असल नाम शांतनु मुखर्जी था. लेकिन म्यूजिक इंडस्ट्री में पहले से ही शांतनु नाम के सिंगर थे जिसकी वजह से उन्होंने अपना नाम शान रख लिया. (फोटो साभार- instagram @ singer_shaan)
80 और 90 के दशक में अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मदहोश करने वाले कुमार सानु ने भी अपना नाम बदला है. उनका असल नाम केदारनाथ भट्टाचार्या था. (फोटो साभार-फाइल फोटो)
हार्ड कौर की गिनती इंडिया की पहली महिला रैपर में होती है. अपनी इमेज को अपने गानों की तरह ही हार्ड बनाने के लिए तरन कौर ढिल्लों ने अपना नाम बदल कर हार्ड कौर रख लिया. (फोटो साभार-फाइल फोटो)
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिक को म्यूजिक विरासत में मिली है. वह कंपोजर सरदार मलिक के बेटे हैं. अनु मलिक का असल नाम अनवर सरदार मलिक था. (फोटो साभार-फाइल फोटो)
केके का गाना किसी के भी विचलित मन को शांत कर सकता है. केके के नाम से मशहूर इस दिवंगत सिंगर का असल नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था. (फोटो साभार-फाइल फोटो)