Home / Photo Gallery / entertainment /suniel shetty khandala house luxurious decore for kl rahul athiya shetty wedding will take...

गेंदा-चमेली के फूल, जगमग लाइट... अथिया-केएल राहुल की शाही शादी के लिए दुल्हन सा सजा था सुनील शेट्टी का 'खंडाला हाउस'

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Decor: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के जश्न के लिए सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Daughter Athiya Wedding) ने अपने खंडाला फार्महाउस को किसी दुल्हन की तरह सजाया था. इस लैविश वेडिंग के लिए फार्महाउस को गेंदे, चमेली और मोगरे के फूलों से सजाया गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

01

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की एक्ट्रेस बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. अथिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना और शादी के बंधन में बंधी. कपल ने सुनील शेट्टी के लग्जरी 'खंडाला फार्महाउस' फेरे लिए, जिसमें गिने-चुने मेहमान ही शामिल हुए थे. अब अथिया और केएल राह...

02

चारों ओर पहाड़ियों और हरियाली से घिरे प्रकृति की गोद में सुनील शेट्टी का का खंडाला में एक शानदार फार्महाउस है. जिसे पीले, सफेद फूलों से सजाया गया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ranipinklove)

03

वेडिंग सेरेमनी में फेरे वाली जगह को सफेद फूलों से सजाया गया था, जिससे इस फार्महाउस की खूबसूरती और भी बढ़ गई. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ranipinklove)

04

जबकि हल्दी समारोह वाली जगह को पीले गेंदे के फूलों से सजाया गया. अथिया-केएल राहुल की शादी के लिए दुल्हन से सजे फार्महाउस की डेकोरेटर रानी पिंक लव ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ranipinklove)

05

अथिया-केएल राहुल की प्री-वेडिंग पूजा एक विशाल पेड़ के नीचे आयोजित की गई, जिसे सफेद चमेली और मोगरा से सजाया गया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ranipinklove)

06

सफेद सोफे के दोनों तरफ सफेद फूलों की पंखुड़ियों की बड़ी टोकरियां रखी हुई थीं, जिस पर अथिया पूजा के लिए बेज रंग की साड़ी में बैठी थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ranipinklove)

07

अथिया और केएल राहुल ने पहाड़ियों से घिरे फार्महाउस में सात फेरे लिए और जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @athiyashetty)

  • 07

    गेंदा-चमेली के फूल, जगमग लाइट... अथिया-केएल राहुल की शाही शादी के लिए दुल्हन सा सजा था सुनील शेट्टी का 'खंडाला हाउस'

    मुंबईः बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की एक्ट्रेस बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. अथिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना और शादी के बंधन में बंधी. कपल ने सुनील शेट्टी के लग्जरी 'खंडाला फार्महाउस' फेरे लिए, जिसमें गिने-चुने मेहमान ही शामिल हुए थे. अब अथिया और केएल राहुल के वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अपनी बिटिया की शाही शादी के लिए सुनील शेट्टी ने अपने फार्म हाउस को दुल्हन की तरह सजाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ranipinklove)

    MORE
    GALLERIES