Home / Photo Gallery / entertainment /sunny deol to bobby deol indian celebrities and their real names you might have did not kn...

सनी देओल से बॉबी देओल तक, क्या है आपके फेवरेट एक्टर्स के असली नाम, लिस्ट में हैं ये 9 चहेते स्टार्स

Real Name Of Bollywood Actors: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्हें उनके असली नाम की जगह स्टेज नेम या बदले हुए नाम के साथ जाना जाता है. स्टार्स के नाम बदलने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं. कोई मिलते-जुलते नाम वाले स्टार्स के चलते अपना नाम बदल लेता है (Bollywood Actors Changed Their Name) तो कोई लक फेक्टर के चलते. इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से स्टार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करते ही अपना नाम भी बदल लिया. इनमें वैसे तो कई स्टार हैं, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं इंडस्ट्री के कुछ टॉप स्टार्स के बारे में, जिन्होंने अपना नाम बदल लिया और आज उन्हें इसी बदले हुए नाम के साथ जाना जाता है.

01

मुंबईः क्या आप जानते हैं 'भानुरेखा गणेशन' (Bhanurekha Ganesan) कौन हैं? या साजिद अली खान, इस नाम के किसी एक्टर को आप जानते हैं. नहीं ना? वैसे आपको बता दें कि भानुरेखा गणेशन कोई और नहीं बल्कि सभी की फेवरेट और एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा (Rekha) का असली नाम है. जी हां, रेखा को फैंस के बीच उनके स्क्रीन नाम से जाना जाता है. हालांकि, इंडस्ट्री में वह अकेली ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं, जिन्हें उनके असली नाम से नहीं जाना जाता. बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर हैं, जिन्हें उनके स्क्रीन नाम से ही जाना जाता है. तो चलिए आपको कुछ ऐसे ही सितारों के असली नाम से वाकिफ कराते हैं-

02

सनी देओल- 'ढाई किलो का हाथ' जैसे अपने डायलॉग के लिए मशहूर सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है. लेकिन, फैंस के बीच ही नहीं, इंडस्ट्री में भी गदर स्टार इसी नाम से जाने जाते हैं.

03

बॉबी देओल- सनी देओल की ही तरह बॉबी देओल का भी असली नाम कम ही लोग जानते हैं. बॉबी का असली नाम विजय सिंह देओल है, लेकिन जब से उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री की है, वह इसी नाम से पॉपुलर हैं.

04

सैफ अली खान- बॉलीवुड में 'छोटे नवाब' के नाम से मशहूर अभिनेता सैफ अली खान का असली नाम 'साजिद अली खान पटौदी' है, लेकिन शायद ही किसी को उनके असली नाम के बारे में पता होगा.

05

शिल्पा शेट्टी- अपने ठुमकों और जबरदस्त अंदाज से सुर्खियों में रहने वाली शिल्पा शेट्टी का असली नाम अश्विनी शेट्टी है.

06

प्रीति जिंटा- बॉलीवुड की डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा का जब जन्म हुआ उनके पैरेंट्स ने उनका नाम प्रीतम सिंह जिंटा रखा था. लेकिन, बॉलीवुड में कदम रखते ही उन्होंने अपना नाम बदलकर प्रीति कर लिया. (News18 FIle)

07

मिथुन चक्रवर्ती- अपने जमाने के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम कुछ और ही है. जी हां, अभिनाता का असली नाम गौरंगा चक्रवर्ती था. लेकिन, जब उन्होंने साल 1976 में मृगया से डेब्यू किया, अपना नाम भी बदल लिया.

08

अजय देवगन- बॉलीवुड के मौजूदा सुपरस्टार्स में से एक अजय देवगन का असली नाम भी शायद ही आप जानते होंगे. अभिनेता का असली नाम विशाल वीरू देवगन है. एक्टर ने अपने नाम बदलने की वजह का खुलासा करते हुए बताया था कि जब वह अपना डेब्यू करने वाले थे, तीन विशाल उनके पीछे और डेब्यू करने वाले थे. ऐसे में उनके पास अपना नाम बदलने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं था. (फोटो साभार: IANS)

09

अमिताभ बच्चन- वैसे तो अमिताभ बच्चन का पूरा नाम अमिताभ हरिवंश बच्चन है. लेकिन, कभी उनका उपनाम श्रीवास्तव था, जिसे उनके पिता ने बदलकर बच्चन कर दिया. इससे पहले उनका नाम भी बदलागया था. पहले उनका नाम इंकलाब श्रीवास्तव था, लेकिन कवि सुमित्रानंदन पंत के सुझाव के बाद उनका नाम इंकलाब से अमिताभ कर दिया गया. जिसके अर्थ है 'वह प्रकाश जो कभी ना ढले' है.

10

प्रभास- साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास का भी असली नाम शायद ही आपको पता हो. अगर आप भी अभिनेता के असली नाम से वाकिफ नहीं हैं तो आपको बता दें कि उनका रियल नेम सूर्यनारायण वैंकट प्रभास राजु उप्पलपाटि है.

  • 10

    सनी देओल से बॉबी देओल तक, क्या है आपके फेवरेट एक्टर्स के असली नाम, लिस्ट में हैं ये 9 चहेते स्टार्स

    मुंबईः क्या आप जानते हैं 'भानुरेखा गणेशन' (Bhanurekha Ganesan) कौन हैं? या साजिद अली खान, इस नाम के किसी एक्टर को आप जानते हैं. नहीं ना? वैसे आपको बता दें कि भानुरेखा गणेशन कोई और नहीं बल्कि सभी की फेवरेट और एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा (Rekha) का असली नाम है. जी हां, रेखा को फैंस के बीच उनके स्क्रीन नाम से जाना जाता है. हालांकि, इंडस्ट्री में वह अकेली ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं, जिन्हें उनके असली नाम से नहीं जाना जाता. बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर हैं, जिन्हें उनके स्क्रीन नाम से ही जाना जाता है. तो चलिए आपको कुछ ऐसे ही सितारों के असली नाम से वाकिफ कराते हैं-

    MORE
    GALLERIES