सनी लियोनी ने HALLOWEEN LOOK में मारी बाजी, पति और बच्चों के साथ यूं आईं नजर- Photos

हैलोवीन वीक (Halloween Week) किस तरह सेलिब्रेट करना है, यह बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज बहुत अच्छे से जानती हैं. कई एक्ट्रेसेस इन दिनों बेहद हसीन लग रही हैं, तो कुछ बेहद डरावनीं. लेकिन इन सबके बीच सनी लियोनी अपने पूरे परिवार के साथ हैलोवीन सेलिब्रेट करती नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी, पति डेनियल और बच्चों की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें सभी परफेक्ट लग रहे हैं. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

01

हैलोवीन वीक (Halloween Week) को किस तरह सेलिब्रेट करना है, यह बॉलीवुड स्टार्स अच्छे से जानते हैं. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) समेत कई एक्ट्रेस अपना हैलोवीन लुक शेयर कर चुकी हैं. कुछ बेहद हसीन लग रही हैं, तो कुछ बेहद डरावनीं. लेकिन इन सबके बीच सनी लियोनी अपने पूरे परिवार के साथ हैलोवीन सेलिब्रेट करती नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी, ...

02

सनी लियोनी की बेटी राया अवतार में बहुत ही क्यूट लग रही हैं. (फोटो साभार: sunnyleone/instagram)

03

उनके बेटे अशर भी बिप्पी कैरेक्टर में कुछ कम क्यूट नहीं लग रहे. (फोटो साभार: sunnyleone/instagram)

04

डेनियल जोकर और नोह स्कैलटन लुक में पूरी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.(फोटो साभार: sunnyleone/instagram)

05

सनी लियोनी अपनी गर्ल गैंग के साथ हैलोवीन वीक कुछ यूं मना रही हैं. (फोटो साभार: sunnyleone/instagram)

06

सनी लियोनी इस तस्वीर में अपने फ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: sunnyleone/instagram)

07

सनी लियोनी और डेनियल पूरी तरह अपने कैरेक्टर में दिख रहे हैं. (फोटो साभार: sunnyleone/instagram)

  • 07

    सनी लियोनी ने HALLOWEEN LOOK में मारी बाजी, पति और बच्चों के साथ यूं आईं नजर- Photos

    हैलोवीन वीक (Halloween Week) को किस तरह सेलिब्रेट करना है, यह बॉलीवुड स्टार्स अच्छे से जानते हैं. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) समेत कई एक्ट्रेस अपना हैलोवीन लुक शेयर कर चुकी हैं. कुछ बेहद हसीन लग रही हैं, तो कुछ बेहद डरावनीं. लेकिन इन सबके बीच सनी लियोनी अपने पूरे परिवार के साथ हैलोवीन सेलिब्रेट करती नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी, पति डेनियल और बच्चों की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें सभी परफेक्ट लग रहे हैं. सनी लियोनी का लुक हैलोवीन के लिए परफेक्ट है. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सनी लियोनी ने कैप्शन में बताया है कि सभी कौन-कौन से कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, डेनियल-जोकर, निशा- राया, अशर-बिप्पी, नोह-स्कैलटन और वो खुद मैड हैटर बनी हैं. (फोटो साभार: sunnyleone/instagram)

    MORE
    GALLERIES