पिछले दो सालों में फिल्ममेकर्स और बड़े-बड़े स्टार्स भी ओटीटी का रुख कर रहे हैं. हालांकि, मेकर्स या स्टार्स ने अपना धैर्य नहीं खोया है. आने वाले समय में कई पठान, आदिपुरुष, टाइगर-3 समेत कई बिग बजट मूवीज हैं जिस पर दर्शकों की और ट्रेंड एनालिस्ट की भी निगाहें रही हैं कि कोरोना के बावजूद ये फिल्में कैसा परफॉर्म करती हैं.
बॉलीवुड के लिए कोरोना काल बेहद खराब साबित हुआ है. 2020 के बाद से बॉलीवुड पर ऐसा लग रहा है मानों ग्रहण लग गया हो. बॉलीवुड में कोरोना से पहले हर शुक्रवार को औसत तीन फिल्में तो रिलीज हो ही जाती थी लेकिन पिछले दो सालों में फिल्ममेकर्स और बड़े-बड़े स्टार्स भी ओटीटी का रुख कर रहे हैं. हालांकि, मेकर्स या स्टार्स ने अपना धैर्य नहीं खोया है. आने वाले समय में कई बिग बजट मूवीज हैं जिस पर दर्शकों की और ट्रेंड एनालिस्ट की भी निगाहें रही हैं कि कोरोना के बावजूद ये फिल्में कैसा परफॉर्म करती हैं. ये फिल्में बॉलीवुड को वापस पटरी पर लाने में कामयाब होगी या नहीं. आप भी देखें लिस्ट-(फाइल फोटो)
: डायरेक्टर एसएस राजामौली भव्य फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्म आरआरआर पैन इंडिया फिल्म है जिसमें रामचरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे दिग्गज स्टार्स हैं. फिल्म की रिलीज डेट दो बार आगे खिसक चुकी है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के कम होते ही 'आरआरआर' थियेटर में रिलीज होगी. इस बिग बजट मूवी को दर्शक देखने हॉल तक पहुंचेंगे या नहीं ये आने वाला समय ही बताएगा. फिल्म का अच्छा-खासा बज बना हुआ है.(फाइल फोटो)
ब्रह्मास्त्र लंबे समय से बन रही है. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. रणबीर और आलिया का स्टारडम, फिल्म का दिलचस्प प्लॉट और शानदार वीएफएक्स की वजह से उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म दर्शकों सिनेमाघर तक खींचने में कामयाब होगी. यह तीन पार्ट में रिलीज होने वाली फिल्म है जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. यह काफी अलग किस्म की फिल्म है.(फाइल फोटो)
: 'पठान' में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि 'जीरो' के बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है और ऐसे में उनके फैंस और मूवी लवर्स उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप जरूर साबित हुई है लेकिन वो इतने दिग्गज कलाकार हैं कि दो-चार फ्लॉप फिल्मों से उनकी स्टारडम पर तो कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन लोगों को उनकी एक अच्छी फिल्म का इंतजार है. खुद शाहरुख भी पठान के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि इसकी स्क्रिप्ट भी बेहद शानदार है ऐसे में शाहरुख खान की फिल्म बॉलीवुड को ट्रैक पर ला पाती है या नहीं ये भी देखने वाली बात होगी. (फाइल फोटो)
सलमान खान की भी पिछली कुछ फिल्में धमाकेदार साबित नहीं हो रही हैं. ऐसे में सलमान खान ही वो स्टार माने जा रहे हैं जिनकी फिल्म दर्शकों को थियेटर तक खींच सकती है. उनकी टाइगर सीरिज की फिल्में पहले भी रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म में एक बार फिर सलमान-कैटरीना की जोड़ी परदे पर नजर आएगी, फिल्म का अच्छा खासा बज भी है तो ऐसे में अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है ये देखना होगा. (फाइल फोटो)
'बाहुबली' के बाद प्रभास की 'साहो' दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. वहीं, आदिपुरुष एक पौराणिक फिल्म है. प्रभास की दो और फिल्म राधेश्याम और सालार भी इस साल रिलीज होगी. ऐसे में प्रभास की फिल्म दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाएगी ये तो समय बताएगा. (फाइल फोटो)
पृथ्वीराज: पृथ्वीराज अक्षय कुमार की फिल्म है जिससे मानुषी छिल्लर भी डेब्यू करेंगी. इस फिल्म को भव्य तरीके से बनाया जा रहा है. लेकिन ऐतिहासिक लुक में अक्षय कुमार को दर्शक देखना पसंद करेंगे या नहीं इस पर संशय है क्योंकि वो इस तरह की फिल्म में पहली बार नजर आएंगे. (फाइल फोटो)
सूर्यवंशी ने किया कमाल: रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' ने फिल्ममेकर्स और स्टार्स को थोड़ी राहत जरूर दी है. इससे मनोबल भी बढ़ा है कि अगर फिल्म अच्छी हो तो दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में फिल्म देखने जा रहे हैं. (फाइल फोटो)
NIRF Ranking 2023: देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, लिस्ट में हैं इतने IIM, एडमिशन से पहले करें चेक
Nirahua- Amrapali Dubey की हो गई शादी? अभिनेत्री ने डाली वरमाला की फोटो, लिखा- '9 साल पहले आज ही के दिन...'
Exercise For Weight Loss: वजन घटाने के लिए चमत्कारी हैं 5 एक्सरसाइज, 7 दिनों में ही दिखने लगेगा असर