काय पो छे, शुद्ध देसी रोमांस और एमएस धोनी जैसी बेहतरीन फिल्मों के बाद सुशांत 'केदारनाथ' के साथ दोबारा सभी के दिल दिमाग पर छा गए हैं. आज यानी 21 जनवरी को अपना 33वां बर्थडे मना रहे सुशांत का एक्टिंग करियर थिएटर के मंच से हुआ. आप उन्हें 'पवित्र रिश्ता' से जानते होंगे. लेकिन बालाजी टेलीफिल्म ने उनका टैलेंट एक प्ले के दौरान पहचान लिया था और 'किस देश में है मेरा दिल' के लिए साइन कर लिया था. सुशांत का किरदार शो में जल्द खत्म हो गया था. लेकिन दर्शकों की भारी डिमांड पर उन्हें दोबारा कहानी में एंट्री दी गई.
सुशांत केवल एक्टिंग में ही नहीं पढ़ाई-लिखाई में भी हीरो रहे हैं. AIEEE एग्जाम में देशभर में उन्हें सातवीं रैंक हासिल हुई थी. इसके बाद उन्होंने मकैनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया. चार साल तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अपने एक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए कोर्स अधूरा छोड़ दिया.
सुशांत सिंह राजपूत को गाड़ियों को बहुत शौक है. एक्टर बनने के बाद महंगी गाड़ियां खरीदने का सपना पूरा भी हुआ. सुशांत के पास रेंज रोवर SUV और BMW 1300 R मोटरसाइकिल है. लेकिन उनका असल सपना तब पूरा हुआ जब उन्होंने Maserati खरीदी. सुशांत ने इसकी तस्वीर फेसबुक पर भी शेयर की थी.
सुशांत हरफनमौला टाइप के इंसान हैं. एक्टिंग, डांसिंग के अलावा वह डायरेक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं. सुशांत ने 'राज: द मिस्ट्री कंटिन्यूज़' में मोहित सूरी के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. इस फिल्म में कंगना रनौत और इमरान हाशमी लीड रोल में थे.
गोलगप्पे-रोगन जोश से लेकर म्यूजिक तक, PM मोदी ने ऐसे की सऊदी प्रिंस की खातिरदारी
बाप भारत में केंद्रीय मंत्री तो बेटा पाक सेना में बड़ा अफसर, इस जोड़ी को नहीं जानते होंगे आप?
सऊदी के क्राउन प्रिंस जीते हैं लग्जरी लाइफ, एक रात में खर्च कर दिए थे 56 करोड़
Mobiles Bonanza सेल में इन स्मार्टफोन्स पर पाएं बंपर डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी