बॉलीवुड स्टारकिड्स और उनके माता-पिता के बारे में हर कोई जानता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री में आए नए एक्टर्स के पैरेंट्स क्या करते हैं? वे कहां रहते हैं? यहां हम आपको कुछ आउटसाइडर्स कहे जाने वाले एक्टर्स के पैरेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बेटा या बेटी बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. इतना ही नहीं एक स्टारकिड से ज्यादा कमा रहे हैं.
इस तस्वीर को देखकर आप समझ ही गए होंगे की हम कार्तिक आर्यन, कृति सैनन और राधिका आप्टे के पैरेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. लेकिन इनके अलावा कई बड़े कलाकार के पैरेंट्स भी हैं, जो आप लोगों के बीच होंगे या आपकी तरह ही साधारण लाइफ स्टाइल को फॉलो कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram@kartikaaryan)
सबसे पहले बात कार्तिक आर्यन की. कार्तिक इंडस्ट्री के सबसे यंग और चार्मिंग एक्टर हैं. उनके मम्मी-पापा दोनों डॉक्टर हैं. कार्तिक ग्वालियर के रहने वाले हैं. उनके पिता मनीष तिवारी बच्चों के डॉक्टर हैं, जबकि मां माला तिवारी महिलाओं की डॉक्टर यानी गायनेकोलॉजिस्ट हैं. (फोटो साभारः Instagram@)
कृति सैनन की के पापा राहुल सैनन एक चार्टेड अकाउंटेंट हैं, जबकि उनकी मां गीता सैनन दिल्ली यूनीवर्सिटी के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में फिजिक्स की प्रोफेसर हैं. (फोटो साभारः Instagram@kritisanon)
राधिका आप्टे जब पैदा हुई थीं, तब उनके पैरेंट्स क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, वेल्लोर में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर रहे थे. उनके पिता डॉ. चारुदत्त आप्टे अब एक बहुत बड़े न्यूरोसर्जन हैं. वह पुणे स्थित सह्याद्री अस्पताल के चेयरमैन हैं. (फोटो साभारः Instagram@radhikaofficial)
भूमि पेडनेकर के पिता सतीश पेडनेकर महाराष्ट्र के लेबर मिनिस्टरी में काम करते थे. उनका मुंह के कैंसर की वजह से निधन हो गया था. इसके बाद से भूमि पेडनेकर की मां सुमित्रा पेडनेकर तंबाकू-गुटखे के खिलाफ कंपैन चलाती हैं. वह सामाजिक कार्यकर्ता और देश के अलग-अलग हिस्सों में जागरुकता फैलाती हैं. (फोटो साभारः Instagram@bhumipednekar)
स्वरा भास्कर के पिता सी. उदय भास्कर रिटायर्ड नैवी ऑफिसर रहे हैं. वह रक्षा विशेषज्ञ के तौर पर टीवी डिबेट पर दिखाई देते हैं. वह अखबारों के लिए आर्टिकल लिखते हैं. जबकि उनकी मां इरा भास्कर जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली में प्रोफेसर हैं. वह बच्चों को सिनेमा पढ़ाती हैं. (फोटो साभारः Instagram@reallyswara)
तापसी पन्नू के पिता दिलमोहन सिंह पन्नू एक रियल इस्टेट एजेंट रहे हैं. उनकी मां निर्मलजीत पन्नू एक हाउसमेकर हैं. (फोटो साभारः Instagram@Taapsee)