Home / Photo Gallery / entertainment /taapsee pannu to bhumi pednekar sisters will enter in bollywood after katrina kaif ayushma...

पहले खुद की एंट्री, फिर भाई-बहन के लिए खोले दरवाजे, इन 3 सेलेब्स के सिबलिंग बॉलीवुड में रखेंगे कदम!

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स का कद बढ़ता जा रहा है. वह लगातार सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं और अपनी अदाकारी से लोगों को दिल जीत रहे हैं. इन एक्टर्स में राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), तापसी पन्नू, कृति सैनन, भूमि पेडनेकर और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) समेत कई कलाकारों के नाम हैं. इन सब कलाकारों ने इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं.

01

बॉलीवुड इंडस्ट्री के इन कलाकारों ने पैर जमाने के साथ अपना रुतबा भी बढ़ा लिया है. कई सालों से फिल्मी दुनिया में एक्टिव इनमें से कुछ सेलेब्स के भाई-बहन फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं और कुछ बॉलीवुड में एंट्री करनी तैयारी में हैं. यहां हम आपको ऐसे ही 5 सेलेब्स और उनकी बहनों के बारे में बता रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @Ayushk/taapsee/nupursanon)

02

इस क्रम में पहला नाम कृति सैनन की बहन नुपर सैनन का है. हाल में उनकी वेब सीरीज 'पॉप कौन?' रिलीज हुई. इससे पहले उन्होंने अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल 2' में काम किया. इसके अलावा वह 'टाइगर नागेश्वर राव' और 'नूरानी चेहरा' में दिखेंगी. (फोटो साभारः Instagram @nupursanon)

03

भूमि पेडनेकर भी पिछले कुछ साल अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर को लाइमलाइट में लाए हुए हैं. दोनों अक्सर साथ में पब्लिक अपीयरेंस देते हैं. पार्टी करते हैं. समीक्षा के लुक और खूबसूरती पर चर्चे होते हैं. वह बहुत फिल्मों में भी दिख सकती हैं. उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी है और कई ब्रांड्स के लिए एटवरटीजमेंट करती हैं. (फोटो साभारः Instagram @samikshapednekar)

04

तापसी पन्नू ने भी कई दमदार फिल्में की हैं. उन्होंने कई बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम किया है और कर रही हैं. पिछले कुछ साल से तापसी भी अपनी बहन के साथ वाली तस्वीरें शेयर करती हैं और उनके साथ पब्लिक अपीयरेंस दे रही हैं. स्टार्स अनफोल्ड के मुताबिक, वह एक साउथ फिल्म की एक्ट्रेस भी हैं. (फोटो साभारः Instagram @taapsee)

05

अपारशक्ति खुराना के बारे में तो हम जानते ही है. वह आयुष्मान खुराना के भाई हैं. आयुष्मान की सक्सेस के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और अबतक कई हेलमेट, धोखा डी कॉर्नर समेत कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं. (फोटो साभारः Instagram @aparshakti_khurana)

06

कैटरीना कैफ को इंडस्ट्री में लगभग 20 साल हो गए हैं. इस बीच उन्होंने खूब नाम कमाया और बड़े-बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम किया. कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल कैफ ने 'सुस्वागतम खुशाममदीद', 'टाइम टू डांस' और 'सुम्मुम बोनुम' जैसी फिल्मों काम किया है. (फोटो साभारः Instagram @isakaif)

  • 06

    पहले खुद की एंट्री, फिर भाई-बहन के लिए खोले दरवाजे, इन 3 सेलेब्स के सिबलिंग बॉलीवुड में रखेंगे कदम!

    बॉलीवुड इंडस्ट्री के इन कलाकारों ने पैर जमाने के साथ अपना रुतबा भी बढ़ा लिया है. कई सालों से फिल्मी दुनिया में एक्टिव इनमें से कुछ सेलेब्स के भाई-बहन फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं और कुछ बॉलीवुड में एंट्री करनी तैयारी में हैं. यहां हम आपको ऐसे ही 5 सेलेब्स और उनकी बहनों के बारे में बता रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @Ayushk/taapsee/nupursanon)

    MORE
    GALLERIES