एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) को बॉलीवुड में आए हुए करीब 37 साल हो चुके हैं. तब्बू ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हम नौजवान हैं’ की थी. यह फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म में वो एक किशोरी के किरदार में नज़र आई थीं. बता दें कि बेहतरीन सालों में तब्बू ने एक से बढ़ कर एक फिल्में दी और अपने शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इन 37 सालों में तब्बू ने बॉलीवुड की कई बिग बजट वाली फिल्मों में काम करने से मना भी कर चुकी हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tabutiful)
'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) हमेशा याद रखी जानी वाली हिट फिल्म है, लेकिन फिल्म में रानी मुखर्जी के कैरेक्टर टीना की भूमिका को प्ले करने से कई अभिनेत्रियों ने मना कर दिया था. मना करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में ऐश्वर्या राय, ट्विंकल खन्ना, रवीना टंडन के और उर्मिला के साथ तब्बू का भी नाम शामिल है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tabutiful)
बॉलीवुड की कॉमेडी हिट 'मुन्ना भाई एम बी बी एस' (Munna Bhai M.B.B.S. ) में ग्रेसी सिंह फीमेल लीड चिंकी की भूमिका में देखी गई थी. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर लंबे वक्त तक छाई रही थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्रेसी सिंह इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. यह फिल्म पहले तब्बू को ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने किसी कारण से इसे अस्वीकार कर दिया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tabutiful)
मल्टी-स्टारर फिल्म ''लज्जा' (Lajja) भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन सामाजिक मुद्दों पर बनी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तब्बू को मनीषा कोइराला द्वारा निभाई गई भूमिका ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tabutiful)
आमिर खान और मनीषा कोइराला की सुपर-डूपर हिट फिल्म 'मन' (Mann) को तब्बू रिजेक्ट कर चुकी हैं. इस फिल्म में मनीषा कोइराला आमिर खान के अपोजिट थीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो फिल्म के मेकर्स ने वास्तव में ऐश्वर्या बच्चन को ध्यान में रखते हुए यह पटकथा लिखी थी. हालांकि, ऐश्वर्या ने भूमिका को अस्वीकार कर दिया तो मेकर्स की दूसरी पसंद तब्बू थी, लेकिन आमिर खान से लंबी होने के कारण वह यह भूमिका नहीं निभा सकीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tabutiful)
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), नीना गुप्ता (Neena Gupta) और गजराज राव (Gajraj Rao) की ‘बधाई हो’ (Badhaai Ho) एक सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है. लोगों ने इस नए एंगल को पसंद किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि नीना गुप्ता और गजराज राव की जगह फिल्म की पहली पसंद तब्बू और इरफान खान थे. हालांकि, अभिनेत्री ने यह कहते हुए भूमिका को अस्वीकार कर दिया कि वह अभी भी “एक ऐसी महिला की तरह दिखती है जो मां बन सकती है.“ कहा तो ये भी जाता है कि तब्बू ने ही इस रोल के लिए नीना गुप्ता का नाम सुझाया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tabutiful)
आपको बता दें कि हाल ही में तब्बू को फिल्म 'भूल भुलैया 2' में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से हर को किसी को हैरान कर दी थी. वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस खूब कमाई की. अब आने वाले दिनों में ‘दृश्यम 2’ के अलावा फिल्म 'भोला', 'कुत्ते' , 'खुफिया' में दिखने वाली हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tabutiful)
शाहरुख खान ने सबके सामने गाल पर किया KISS, शरमा गए जॉन अब्राहम; बोले- 'पहली बार...'
Budget 2023: इन 5 वित्त मंत्रियों ने बजट में लगाया शायरी का 'तड़का', किसी ने बताई उम्मीद तो किसी ने कहा आइडिया
IPL में मुरली विजय ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, एक ऐसा जो कभी नहीं टूट सकता
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात