नई दिल्ली. मशहूर एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला (Bholaa)' को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. फिल्म 'दृश्यम 2 (Drishyam 2)' के बाद एक बार फिर तब्बू और अजय देवगन पर्दे पर नजर आने वाले हैं. तब्बू पिछले 30 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं, और पर्दे पर उनका जलवा अब तक छाया हुआ है. (फोटो साभारः Instagram @tabutiful)
तब्बू 51 साल की हो गई हैं और अब तक उन्होंने किसी से शादी नहीं की. तो आइए, आपको आज बताते हैं तब्बू की लव लाइफ के बारे में. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तब्बू की जिंदगी में आने वाले पहले एक्टर का नाम संजय कपूर था. फिल्म 'प्रेम' के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. (फोटो साभारः Instagram @tabutiful)
संजय कपूर और तब्बू का ये रिश्ता ज्यादा लंबा चल नहीं पाया, और जल्द ही दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. इस मामले में संजय ने एक बार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से खास बातचीत में कहा था कि उस वक्त वह तब्बू को डेट कर रहे थे, लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों एक दूसरे से बात करना छोड़ दिए थे. (फोटो साभारः Instagram @tabutiful)
जब दोनों की अफेयर की खबरें सामने आई तो उसके कुछ दिनों बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए और दोनों की बीच ब्रेकअप हो गया था. साजिद के साथ ब्रेकअप के बाद तब्बू की जिदंगी में साउथ के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन की एंट्री हुई. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावे किए गए कि नागार्जुन के साथ तब्बू का करीब 10 साल से अधिक समय तक अफेयर चला. (फोटो साभारः Instagram @tabutiful)
तब्बू को डेट करने वाले नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे. अपने अफेयर को लेकर कभी भी तब्बू या नागार्जुन ने कुछ नहीं कहा, उन दोनों में किसी ने भी खुलकर कभी कुछ नहीं कहा. नागार्जुन के साथ 10 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हो गया था कि वह अपनी पत्नी को नहीं छोड़ सकते, इसलिए तब्बू ने नागार्जुन ने खुद ही दूरी बना ली. (फोटो साभारः Instagram @tabutiful)
ये हैं देश के 7 बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन, इन्हें देखते ही आप कहेंगे- वाह! क्या सीन है
IPL में इतिहास रचने वाला ‘बदनसीब’ कप्तान, रोहित-धोनी से बना चुका है अधिक रन, पर द्रविड़ को नहीं है भरोसा
IPL 2023: विराट कोहली बल्ले से रच सकते हैं इतिहास, 1 या 2 नहीं, तोड़ सकते हैं पूरे 6 रिकॉर्ड
PHOTO: पटना में चैती छठ की धूम, घाटों और स्वीमिंग पूल पर व्रतियों ने खूब खींची सेल्फी