स्कूल के दिनों में टीचर्स की अहमियत उस तरह पता नहीं चलती, जिस तरह बड़े होने के बाद. ऐसे में जब टीचर्स डे आता है, तब यादों की एक झड़ी सी लग जाती है. इस झड़ी में ज्यादातर लोगों को अपनी रियल लाइफ के टीचर्स याद आते हैं और बॉलीवुड प्रेमियों को याद आते हैं, वो किरदार जिन्होंने टीचर बनकर उनका दिल जीता. इसी कड़ी में कुछ ऐसे टीचर्स भी शामिल हैं, जिन्हें देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि क्या असल में ऐसे सेक्सी और हैंडसम टीचर्स होते हैं...
मैं हूं ना में सुष्मिता सेन- बॉलीवुड की सबसे हॉट टीचर की बात करें, तो बिना किसी शक के सुष्मिता सेन का नाम सबसे पहले आएगा. मैं हूं ना में जिस तरह केमिस्ट्री टीचर बनकर सुष्मिता ने शाहरुख खान का दिल जीता, वैसे ही कई केमिस्ट्री स्टूडेंट्स के दिल पर भी उन्होंने राज किया. शियर साड़ी और ग्लैमरस अंदाज में सुष्मिता का वो केमिस्ट्री टीचर वाला जलवा अब तक कायम है. आप ही सोचिए क्या आपको रियल लाइफ में मिली है कभी कोई ऐसी टीचर.
शब्द में ऐश्वर्या राय - शब्द फिल्म शायद आपको याद भी ना हो, लेकिन इसमें टीचर बनीं ऐश्वर्या राय को भुलाना आसान नहीं है. एक शादीशुदा सीनियर कॉलेज प्रोफेसर के किरदार में ऐश्वर्या ने जो एक्टिंग की है, वो काफी यादगार है. फिल्म में जहां ऐश्वर्या अपने से कम उम्र के ही एक टीचर से प्यार कर बैठती हैं, वहीं उन्हें परदे पर देखकर कई स्टूडेंट्स को उनसे प्यार हो गया था.
मिस ब्रिगेंजा- इन सबके बाद कहें या इन सबसे पहले, लेकिन अब बारी आती है कुछ कुछ होता है की मिस ब्रिंगेजा की. मिस ब्रिगेंजा याद तो हैं ना आपको. जिनके आते ही एक अलग तरह की सिग्नेचर ट्यून बजने लगती थी. मिस ब्रिगेंजा ने जिस तरह अपने स्टूडेंट्स को रोमियो जूलियट का पाठ पढ़ाया, उस तरह शायद ही कहीं पढ़ा होगा.
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!
'रामायण' सीरियल फेम दीपिका चिखलिया की बेटियां हैं उनकी तरह खूबसूरत, जानें क्या करते हैं पति?
PHOTOS- भारत का पहला ट्रांसमेल प्रेग्नेंट, केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दी खुशखबरी, फोटोशूट में दिखा बेबी बंप