टीवी अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने कुछ समय के लिए टीवी से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद कश्मीरा का वजन बढ़ गया था. कश्मीरा को वजन बढ़ने के बाद काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इतना ही नहीं कश्मीरा को अपनी बॉडी के लिए और बढ़ते वजन को लेकर काफी ट्रोल किया जाता था. इसके बाद कश्मीरा ने अपनी बॉडी पर काम करना शुरू किया और ऐसा फिगर बनाया कि लोग भी चौंक गए. अब कश्मीरा की स्लिम बॉडी को देखकर लाखों लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. (फोटो साभार-Instagram@kashmera1)
टीवी की दुनिया की पॉपुलर स्टार श्वेता तिवारी की खूबसूरती पर आज भी लाखों लोग मरते हैं. श्वेता तिवारी अपनी बेटी के सामने भी उसकी बड़ी बहन जैसी लगती हैं. श्वेता अपना फिगर मेंटेन करने के लिए काफी मशक्कत करती हैं. साथ ही स्क्रिक्ट डाइट के साथ रेगुलर एक्सरसाइज आज भी श्वेता को फिट एंड फाइन रखे हुए हैं. श्वेता की उम्र भले ही 42 साल हो गई हो लेकिन आज भी उनका फिगर किसी 25 साल की मॉडल से कम नहीं है. (फोटो साभार-Instagram@shweta.tiwari)
टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई भी अपने चबी चीक्स और कर्वी फिगर के लिए जानी जाती हैं. रश्मी भी अपने फिगर को मेंटेन करने के लिए काफी मेहनत करती हैं. यही कारण है कि रश्मी देसाई अपने फिगर के प्रति सजग रहती हैं. रश्मी देसाई भी अपनी खूबसूरती के जादू से लाखों दिलों पर राज करती हैं. (फोटो साभार-Instagram@rashmidesai911)
टीवी अभिनेत्री शहनाज गिल को बिग बॉस के जरिए काफी फेम मिला था. इस शो में शहनाज का फिगर ज्यादा मेंटेन नहीं था. अपनी क्यूट हरकतें और कर्वी फिगर के लिए जानी जाने वाली शहनाज ने शो के बाद अपनी बॉडी ट्रांसफोर्मेशन से सभी के दिमाग को हिला कर रख दिया था. अब शहनाज काफी फिट एंड फाइन हो गईं हैं. (फोटो साभार-Instagram@shehnaazgill)
कॉमेडियन भारती सिंह शुरू से ही अपने बढ़े वजन के शरीर का मजाक बनाती आईं हैं. हालांकि भारती की यह कला भी उन्हें काफी आगे लेकर गई है. मां बनने के दौरान भारती सिंह का भी काफी वजन बढ़ गया था. ऐसे में भारती का शरीर काफी हैवी दिखने लगा था. हालांकि भारती सिंह ने बाद में अपनी बॉडी का जबरदस्त ट्रांसफोर्मेशन किया है. अब भारती अपनी फिटनेस का काफी खयाल रखती हैं. (फोटो साभार-Instagram@bharti.laughterqueen)
1 मैच से बदलेगी सूर्यकुमार यादव की किस्मत, खेलनी होगी बड़ी पारी, कोच और कप्तान हैं साथ!
1 दिन की कमाई लाखों में, पूरी दुनिया मानती है इनकी प्रतिभा का लोहा, अंग्रेज भी मुंह मांगी तनख्वाह देने को तैयार
दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत क्रिकेटर, बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती हैं मात, लुक्स बना देते दीवाना
कौन है भोजपुरी की सबसे महंगी एक्ट्रेस? अक्षरा सिंह से लेकर रानी चटर्जी तक, एक फिल्म के लिए लेती हैं मोटी रकम