साउथ सिनेमा में ऐसे कई दिग्गज अभिनेता हैं जिनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. इनमें कई दिग्गज अभिनेताओं ने पॉलिटिक्स में भी हाथ आजमाया था. अब सुपरस्टार रजनीकांत भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाएंगे. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वह 31 दिसंबर को अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे. इसके बाद जनवरी 2021 में वह अपना राजनीतिक दल (Rajinikanth Political Party) लॉन्च कर देंगे. बता दें कि उनकी ओर से राजनीति में एंट्री लेने का निर्णय उनके द्वारा काफी विचार-विमर्श के बाद सामने आया है. रजनीकांत का यह फैसला इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. वह यह चुनाव भी लड़ सकते हैं. जानिए रजनीकांत के अलावा और किस अभिनेता ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई थी. (फोटो: सोशल मीडिया)
चिरंजीवी
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी ने साल 2008 में अपना राजनीतिक दल बनाया था. चिरंजीवी की इस राजनीतिक पार्टी का नाम था प्रजा राज्यम पार्टी. मगर कुछ साल बाद 2011 में चिरंजीवी ने ये घोषणा की थी कि उनकी पार्टी का विलय कांग्रेस में होने जा रहा है. अगस्त 2011 में ही पार्टी का विलय कांग्रेस में हो गया था. 2009 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने 18 सीटें जीती थीं.
पवन कल्याण
चिरंजीवी के छोटे भाई और तेलुगु सिनेमा में अभिनेता पवन कल्याण ने 2014 में अपनी पार्टी बनाई थी. उनकी पार्टी का नाम था जन सेना पार्टी. 2019 के आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में पवन कल्याण की पार्टी ने सिर्फ एक सीट जीती थी. हाल ही में आई खबर के अनुसार 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए जन सेना पार्टी और बीजेपी ने हाथ मिला लिया है.
कमल हासन
कमल हासन ने साल 2018 में अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा की थी. उनकी पार्टी का नाम मक्कल नीधि मय्यम है जिसका अर्थ है लोक न्याय केंद्र पार्टी. 2019 के लोकसभा चुनाव में कमल हासन की पार्टी ने एक भी वोट नहीं जीता था.
मरुथुर गोपालन रामचंद्रन
MGR तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं. 1972 में उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी बनाई थी जिसका नाम है ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम. इस पार्टी की स्थापना एमजीआर ने द्रमुक से अलग होने के बाद की थी. AIADMK का नेतृत्व 1989 से 2016 तक जयललिता ने किया था जो 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
एन टी रामाराव
तेलुगु सिनेमा के अभिनेता एन टी रामाराव ने 1982 में अपनी पार्टी तेलुगु देसम पार्टी की स्थापना की थी. 1995 से इस पार्ट को चंद्रबाबू नायडू संभाल रहे हैं. एन टी रामाराव लंबे वक्त तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
विजयकांत
तमिल सिनेमा के एक और दिग्गज अभिनेता विजयकांत ने भी 2005 में राजनीति में कदम रखा था. इनकी पार्टी का नाम है देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम. 2011 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में DMDK को 29 सीटें हाथ लगी थीं.
19 जनवरी : 55 साल पहले देश को मिली पहली और इकलौती महिला पीएम
पुण्यतिथिः विवाद कहें या साज़िश! 6 थ्योरीज़ कि कैसे पहेली बन गई ओशो की मौत?
Happy Birthday Varun Tej: 10 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग, ऐसा है वरुण तेज का फिल्मी सफर!
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड : महिला सैन्य पुलिस के दूसरे बैच की भर्ती प्रक्रिया शुरू, देखें तस्वीरें