बॉलीवुड के टैलेंट एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) तीन दशक से दर्शकों पर राज कर रही हैं. उन्होंने बीते 37 सालों में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों को लोहा मानने पर मजबूर कर दिया है. बता दें कि 52 साल की तब्बू भी सिंगल रहकर ग्लैमरस लाइफ जीना पसंद करती हैं. उन्होंने अकेले ही करोड़ों की प्रॉपर्टी बना रखी हैं . मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब्बू की कुल प्रॉपर्टी 23 करोड़ के आसपास है. ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो वह प्रति फिल्म लगभग 2 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tabutiful)
43 साल की शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) भी अभी सिंगल हैं. वह अपनी इस लाइफ में काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. खबरों की मानें तो शमिता के पास करीब 7.5 से 35 करोड़ रुपए तक प्रॉपर्टी है. बता दें कि शमिता एक्ट्रेस होने के अलावा इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. इसके अलावा वह कई ब्रांड्स के एंडोर्समेंट करती हैं. तो इनके जरिए शमिता अच्छी कमाई कर लेती हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए जो एंडोर्समेंट करती हैं उससे भी लाखों की कमाई करती हैं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी 35 की उम्र में सिंगल हैं लेकिन कमाई के मामले में वह बॉलीवुड की टॉप 10 एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. मीडिया अटकलों पर यकीन करें तो कंगना के पास करीब 96 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है.कंगना अपने मेहनत के बल पर इतनी प्रॉपर्टी बनाई है. caknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत की ज्यादातर कमाई ब्रांड एंडोर्स करने और फिल्मों में एक्टिंग की वजह से बनाई है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @kanganaranau)
अपनी शानदार एक्टिंग और दिलकश अंदाज के लिए फेमस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) 35 की हो चुकी हैं.मीडिया अटकलों पर यकीन करें तो तापसी पिछले कुछ सालों से बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो (Mathias Boe) के साथ रिलेशनशिप में हैं. लेकिन इन खबरों पर तापसी बहुत कम ही कुछ कहा है. तापसी कब शादी करेंगी ये कहना अभी मुश्किल हैं लेकिन उन्होंने सिंगल रहते हुए ही करोड़ो की प्रॉपर्टी बना रखी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तापसी की नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर यानी 44 करोड़ रुपये है. (फोटो साभार: taapsee/Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) 47 की ऐज में सिंगल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुष्मिता सेन के पास करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है. बता दें कि एक्ट्रेस की की शादी की अफवाहें तो बहुत बार उड़ीं, लेकिन उन्होंने शादी करने का फैसला अभी तक नहीं किया. एक्ट्रेस ने दो बेटियां गोद ले रखी है जिनकी परवरिश वह अकेले ही करती हैं. (फोटो साभार: Instagram@sushmitasen47)
बॉलीवुड की सशक्त अभिनेत्रियों में दिव्या दत्ता (Divya Dutta) का नाम भी शुमार है. अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में वे एक अलग मुकाम बना चुकी हैं. अब तक के फिल्मी कॅरियर में वे कई तरह के किरदार निभा चुकी हैं. एक्ट्रेस 45 साल की हो चुकी है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. मीडिया अटकलों की मानें तो दिव्या के पास 17 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. (फोटो साभारः instagram@ divyadutta25)
बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रर्स को अपने इशारों पर नचाने वाली कॉरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. गीता मां ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है. बता दें कि 49 साल की गीता भी अभी तक सिंगल हैं. हालांकि वह भी करोडों की प्रोपर्टी की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, गीता के पास 25 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हैं. यही नहीं वो एक शो में बतौर जज 15 लाख रुपए चार्ज करती हैं. बता दें कि गीता ‘डांस इंडिया डांस’, ‘डीआईडी लिटिल मास्टर’, ‘सुपर डांसर’, ‘डांस के सुपर स्टार’ जैसे कई रिटल्टी शो में बतौर जज दिखाई दे चुकी हैं. (फोटो साभारः Instagram/geeta_kapurofficial)
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?
Photos: 'जय कुतिया महारानी मां', देखिए यूपी के इस अनोखे मंदिर की तस्वीरें
Shaheen Afridi Wedding : निकाह के बाद रोमांटिक हुए पाक पेसर….बेगम संग खिंचवाई इंटीमेंट तस्वीरें…आपने देखी क्या?
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता