दीपिका पादुकोण का सफलता के उस शिखर पर हैं, जहां पहुंचना किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसाना नहीं. आज उनका नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. फिल्म 'ओम शांति ओम' से दीपिका पादुकोण लाइमलाइट में आईं. उनकी इस फिल्म को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. पहली ही फिल्म ने दीपिका पादुकोण को रातों रात स्टार बना दिया था. इसके बाद उनकी कामयाबी के रास्ते आसानी से खुल गए थे. उनकी खूबसूरती के कायल हो गए थे. आज दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड का हर डायरेक्टर अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है. (फोटो साभार-Instagram@deepikapadukone)
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन और टैलेंटेड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने एक साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. करियर की पहली ही फिल्म से अमीषा पटेल रातोंरात स्टार बन गई थीं. इस फिल्म में अमिषा पटेल के किरदार ने काफी वाहवाही लूटी थी. इसी फिल्म की वजह से एक्ट्रेस बॉलीवुड की टॉप टेन एक्ट्रेसेस में भी शामिल हुई थी. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद अमीषा, सनी देओल के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' में भी नजर आईं. आज वही अमिषा पटेल बॉलीवुड में सालों से नहीं दिखी हैं.(फोटो साभार-Instagram@ameeshapatel9)
दिशा पाटनी आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' से दिशा ने एक सिंपल सी लड़की का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई थी. करियर की पहली ही फिल्म में दिशा के मासूम चेहरे ने लोगों को दिल जीत लिया था. इसके बाद दिशा अपने इमेज से बिल्कुल परे नजर आईं. उनके इस अवतार ने लोगों को चौंका दिया था. आज दिशा अपने अलग हटकर लुक की वजह से भी काफी पॉपुलर है. दिशा पाटनी की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अपने दिलकश अदाओं से वह आए दिन इंटरनेट का पारा बढ़ाती नजर आती हैं.(फोटो साभार-Instagram@dishapatani)
करियर के शुरुआती दौर में संजना सांघी बहुत छोटे-छोटे रोल में नजर आईं. लेकिन काफी समय पॉपुलैरिटी नहीं मिली. फिर उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज हुई. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. एक्टर के निधन के बाद ही ये फिल्म रिलीज हुई थी. सुशांत के फैंस उनके जाने के सदमे से उबर भी नहीं पाए थे और ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में रिलीज कर दी गई थी. इस फिल्म ने संजना सांघी को रातोंरात स्टार बना दिया था. सुशांत की ये फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जानी वाली फिल्म बन गई थी. इसका सारा फायदा संजना सांघी को मिला उन्होंने इस फिल्म से काफी लाइमलाइट बटोरी थी.(फोटो साभार-Instagram@sanjanasanghi96)
काफी समय तक इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद ग्रेसी सिंह को वो पहचान नहीं मिली थी जो उन्हें आमिर खान की फिल्म 'लगान' में काम करने के बाद मिली. इस फिल्म ने रातों-रात उनकी किस्मत ऐसे चमकाई कि वह सुपरस्टार बन गईं. इसके बाद उन्होंने संजय दत्त के साथ 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'गंगाजल' 'हम आपके दिल में रहते हैं' जैसी फिल्मों में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन बीते काफी समय से वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं.(फोटो साभार-Instagram@iamgracysingh)
बचपन में पिता ने अनाथ आश्रम में छोड़ा, बड़ी हुईं तो छूटा पति का साथ, पत्थरों से लिपटकर सोती थीं एक्ट्रेस
फटाफट प्यार! रात में जिस प्रेमिका ने मिलने बुलाया, सुबह होते ही बन गई पत्नी, पढ़ें यह दिलचस्प लव स्टोरी
कभी महेश बाबू के भाई को पत्नी ने पकड़ा था रंगे हाथ, की थी चप्पल से पिटाई; शादीशुदा एक्ट्रेस को कर रहा डेट!
7 दिन का प्यार, घर से भागे, कोर्ट में सरेंडर औऱ फिर शादी, चर्चा में पटना की ये लव स्टोरी