नई दिल्ली. साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस राशि खन्ना (Raashi Khanna) आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. राशी खन्ना का जन्म 30 नवंबर 1990 में नई दिल्ली में हुआ था. राशी की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा हैं, जितना लोग उन्हें पर्दे पर पसंद करते हैं, उतना ही उन्हें सोशल मीडिया पर भी पसंद किया जाता है. इंस्टाग्राम पर राशी को 57 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभारः Instagram/@raashikhannaoffl)
राशि खन्ना सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभारः Instagram/@raashikhannaoffl)
आज उनके बर्थडे पर उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं उनकी कई ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (फोटो साभारः Instagram/@raashikhannaoffl)
इन तस्वीरों में राशी की दिलकश अदाएं देखते ही बन रही हैं. उनके बर्थडे पर उनके चाहने वाले इंस्टाग्राम पर उन्हें खूब सारी बधाइयां भी दे रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram/@raashikhannaoffl)
वर्कफ्रंट की बात करें तो राशि जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म Aranmanai 3 में नजर आने वाली हैं, जो अगले साल रिलीज होने होगी. (फोटो साभारः Instagram/@raashikhannaoffl)
2013 में राशि खन्ना ने फिल्म मद्रास कैफे से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. (फोटो साभारः Instagram/@raashikhannaoffl)
फिल्म मद्रास कैफे में वह जॉन अब्राहम के साथ लीड रोल में नजर आई थीं, हालांकि राशि ने अब तक सिर्फ एक ही हिंदी में फिल्म में काम किया है. (फोटो साभारः Instagram/@raashikhannaoffl)
2014 में राशि ने फिल्म जोरू से साउथ की फिल्मों में छा गई थीं और आज राशि साउथ की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. (फोटो साभारः Instagram/@raashikhannaoffl)