सीरीज की एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपनी गर्ल गैंग के साथ फोटोज पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.
कीर्ती ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- और हम वापिस आ गए. फोर मोर शॉट्स का तीसरा सीजन. शूटिंग जल्द ही शुरु होगी. अपनी इन तीन दोस्तों के साथ वापसी कर के बहुत अच्छा लग रहा है.
अमेजन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मान्वी गागरू ने निभाया है.
हाल ही में ये शो 48वें अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड में बेस्ट कॉमेडी सीरीज की कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ था.
अनु मेनन और नूपुर अस्थाना ने इस शो को डायरेक्ट किया है. वहीं रंगीता प्रतिश नंदी ने इस शो को प्रोड्यूस किया है.
इस सीरीज का पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था. सीरीज को अबतक दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.
ये सीरीज ऐसी चार दोस्तों पर बनी है जिनकी जिंदगी में कुछ ना कुछ परेशानियां एक के बाद एक आती रहती हैं मगर चारों उसका डटकर सामना करती हैं.
शो में कीर्ति एक कॉर्पोरेट लॉयर बनी हैं, सयानी एक पत्रकार, माही एक जिम ट्रेनर हैं वहीं मानवी अपने करियर की तलाश में हैं मगर दूसरे सीजन में वो स्टैंड-अप कॉमेडी करती हैं.